रामकुमार नायक, रायपुर:दो दिनों तक तापमान में हल्की वृद्धि के बाद शनिवार से प्रदेश में बदली- बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो जाएगा. इस बारिश से गर्मी से तो राहत मिलेगी, लेकिन आम की फसल को नुकसान होने की आशंका है. ना केवल बारिश बल्कि सरगुजा संभाग में ओलावृष्टि भी संभावित है. यदि ओले का आकार बड़ा रहा, तो ना सिर्फ आम बल्कि सब्जियों व अन्य फसल को भी नुकसान पहुंच सकता है. अभी आम के फल नहीं आए हैं. वृक्षों में बौर ही हैं. बारिश होने की स्थिति में ये काले पड़ जाएंगे और फसल कम होगी.
2 मार्च से 6 मार्च तक प्रदेशभर में बदली-बारिश की स्थिति रहेगी. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, प्रदेश में नमी की मात्रा में कमी के कारण एक मार्च को प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान तथा अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश में 2 मार्च से पुनः वर्षा का दौर प्रारंभ होने की संभावना है. गुरुवार को देवभोग में एक सेमी बारिश दर्ज हुई. इसके अलावा पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. ठंडी-गर्मी का सिलसिला प्रदेश में चल रहा है.
प्रदेश के कुछ जगहों में देर रात और सुबह कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो कुछ जगहों में दोपहर में कूलर चालू हो गए हैं. गुरुवार को सर्वाधिक ठंडा अंबिकापुर रहा. यहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज हुआ. सर्वाधिक गर्म रहे दंतेवाड़ा में पारा 35.5 डिग्री तक पहुंच गया है.
बिहार से हो गई ठंड की विदाई, कल से झूम कर बरसेंगे बादल, जानें मौसम विभाग का अलर्ट
राजधानी रायपुर का भी न्यूनतम और अधिकतम दोनों ही तापमान सामान्य से अधिक है. यहां अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 33.8 तथा न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक 20.4 डिग्री दर्ज हुआ.
.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Rain alert, Raipur news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 08:46 IST