मधुबनी. मधुबनी स्टेशन पर अब यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. उनका टिकट खटा खट कट जाएगा. रेलवे ने स्टेशन पर यहां अति आधुनिक मशीनें लगा दी हैं. अनारक्षित टिकट इनसे आसानी से मिल जाएगा. ये मशीनें लगने से टिकट खिड़कियों पर भीड़ कम होगी.
यात्रियों की बढ़ती भीड़ देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने कई स्टेशनों पर एटीवीएम मशीन लगवा दी हैं. इन एटीवीएम मशीन के जरिए यात्री अनारक्षित और प्लेटफार्म टिकट खरीद सकते हैं. इससे यात्रियों और स्टेशन कर्मचारियों दोनों को सहूलियत होगी.
दो एटीवीएम
पूर्व मध्य रेलवे के 43 स्टेशनों पर 127 एटीवीएम मशीन लगाई गए हैं. मधुबनी स्टेशन पर कुल 2 एटीवीएम मशीन लगाई गई हैं. ये टिकट काउंटर के बिल्कुल नजदीक है. इन मशीनों की सहायता से यात्री बेझिझक अनारक्षित और प्लेटफार्म टिकट खरीद सकते हैं. लोगों की सुविधा के लिए फैसिलेटर स्टाफ भी तैनात किया गया है. इसके जरिए मिनटों में यात्री एक साथ पांच टिकट खरीद सकते हैं.
ऑनलाइन और ऑफलाइन भुगतान
यात्रियों की सुविधा के लिए एटीवीएम मशीन में पेमेंट की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है. फिलहाल मधुबनी स्टेशन पर पेमेंट ऑनलाइन मोड में लिया जा रहा है. जो जल्द ही ऑफलाइन मोड में भी काम करेगा. पूर्व मध्य रेलवे इससे पहले कई स्टेशनों पर एटीवीएम मशीन लगा चुका है. इसे धीरे धीरे और भी स्टेशनों पर लगाया जा रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
मधुबनी स्टेशन के वाणिज्य अधीक्षक ने जानकारी दी कि फिलहाल उन्हें दो एटीवीएम मशीन ही मिली हैं. इसमें से एक से काम शुरू हो गया है. दूसरी मशीन भी बहुत जल्द काम करने लगेगी. यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ रेलवे की कमाई भी सुचारू रूप से चलती रहे इसलिए यह मशीन लगाई गई हैं.
Tags: Indian Railway news, Local18, Madhubani news
FIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 16:47 IST