सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ani
विस्तार
पंजाब में रोपड़ के नजदीकी गांव आंसरों में स्थित धार्मिक स्थान पर परिवार के साथ माथा टेकने आए मामा-भांजा सतलुज दरिया में बह गए। देर शाम तक दोनों लोगों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। परिवार की ओर से स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को ढूंढने की काफी कोशिश की जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार, खरड़ निवासी रमन कुमार (34) अपनी बहन के परिवार के साथ गांव आंसरों में स्थित पीर बाबा बंदली शेर दरबार में माथा टेकने आए हुए थे। दरबार पर माथा टेकने के बाद रमन कुमार का भांजा आकाश बलिया (14) पास ही स्थित सतलुज दरिया के किनारे पहुंच गया और पानी के पास खड़ा हो गया।
आकाश का पैर फिसल गया, जिसके चलते वह दरिया में गिर गया। भांजे को दरिया में बहते हुए बचाने के लिए मामा रमन कुमार ने भी दरिया में छलांग लगा दी और मामा-भांजा दोनों पानी के तेज बहाव में बह गए।