Punjab: Lpg Tanker, Government Bus And Car Collide On Gt Road – Amar Ujala Hindi News Live

Punjab: LPG tanker, government bus and car collide on GT Road

फगवाड़ा जीटी रोड पर भीषण सड़क दुर्घटना में पलटी हुई बस व कार
– फोटो : संवाद

विस्तार


फगवाड़ा क्षेत्र के गोराया फगवाड़ा जीटी रोड पर गांव चाचोकी के निकट भीषण सड़क दुर्घटना में एक एलपीजी टैंकर, पीआरटीसी बस व कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मिली जानकारी के अनुसार एक कार में भूपेंद्र सिंह अपने पांच पारिवारिक सदस्यों के साथ पिहोवा से फगवाड़ा की तरफ आ रहे थे तो जीटी रोड पर चाचोकी के निकट पटियाला से कपूरथला जा रही सरकारी बस को क्रॉस करते हुए बस की चपेट में आ गए और उनकी कार पलट गई।

भूपेंद्र सिंह के अनुसार सरकारी बस को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार एलपीजी टैंकर ने टक्कर मारी, जिसके चलते उनकी कार सरकारी बस की चपेट में आ गई। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जानी नुकसान से उनका बचाव रहा परंतु कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।

एलपीजी टैंकर चालक इंद्रजीत ने बताया के वह लालड़ू से जालंधर की तरफ जा रहे थे कि चाचोकी के निकट आगे जा रही सरकारी बस द्वारा अचानक ब्रेक लगा देने से उनके टैंकर की बस के साथ टक्कर हो गई। तीन गाड़ियों की हुई भीष्ण टक्कर में जानी नुकसान से बचाव रहा पर कुछ एक लोगों को मामूली चोट लगी हैं।

मौके पर पहुंचे थाना सिटी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया के इस भीषण सड़क दुर्घटना में बड़े जानी नुकसान से बचाव रहा है, जबकि वाहनों का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि कुछ एक लोगों को मामूली चोट आई हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool