Punjab Lok Sabha Election 2024 Hans Raj Hans Vs Bhagwant Mann Karnjeet Anmol From Faridkot Ls Seat – Amar Ujala Hindi News Live

Punjab Lok Sabha Election 2024 Hans Raj Hans Vs Bhagwant Mann Karnjeet Anmol From FaridKot LS Seat

Punjab Lok Sabha Election 2024
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर इस समय सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नामांकन प्रक्रिया में अब एक दिन ही बाकी रह गया है, जिसके चलते सभी राजनीतिक दलों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। मौसम के गर्म होते ही पंजाब की फरीदकोट सीट पर भी चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। 

लोकसभा चुनाव में नशा और बेरोजगारी बड़े मुद्दे हैं। यहां पर दो राजनीतिक दलों ने कलाकारों को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके चलते इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है। 

  • भारतीय जनता पार्टी ने फरीदकोट से सूफी गायक हंस राज हंस पर दांव खेला है, वहीं आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के करीबी कॉमेडियन व अभिनेता कर्मजीत अनमोल को टिकट दी है। दोनों ही कलाकारों के चुनाव मैदान में उतरने के चलते इस सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है। दिलचस्प बात ये है कि पिछली बार भी इस सीट पर एक कलाकार ने ही बाजी मारी थी। 
  • कांग्रेस से मोहम्मद सद्दीक ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। हालांकि, इस बार कांग्रेस ने उनकी जगह अमरजीत कौर पर अपना भरोसा जताया है। 
  • इसी तरह शिरोमणि अकाली दल ने तीन बार के विधायक राजविंदर सिंह को मैदान में उतारा है। 

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool