सरकार-व्यापार मिलनी समारोह।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक नीति को आसान बनाया जाएगा जिससे उद्योगों का राजस्व बढ़े और साथ ही पढ़े-लिखे युवाओं को सूबे में ही रोजगार के बेहतर साधन मिल सके। इस बारे में विचार के लिए वह व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। सोमवार को पटियाला में आयोजित सरकार-व्यापार मिलनी के दौरान मान ने कहा कि पूर्व सरकारों की गलत नीतियों के चलते राज्य को विरासत में कर्जे की गठरी मिली थी लेकिन उनकी सरकार के प्रयासों के कारण न केवल सूबे का राजस्व बढ़ा है बल्कि कर्जे को भी उतारा जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नेक नीयत के कारण आज नए स्कूल व अस्पताल बन रहे हैं। साथ ही 90 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली दी जा रही है। 43000 से अधिक लोगों को नौकरियां दीं गई हैं, जबकि पिछली सरकारों के पास यह काम करने के लिए नीयत की कमी थी। इस कारण राज्य तरक्की पक्ष से पिछड़ गया है।