पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ का कहना है कि पंजाब में भी शराब नीति का दिल्ली मॉडल लागू किया गया है, मामले की जांच सीबीआई कर रही है। कहा कि 2022 में 30 मई को मनीष सिसौदिया ने बैठक की थी, इसमें राघव चड्ढा, आबकारी मंत्री और विभाग के अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में उन्हें इस शराब नीति को लागू करने का आदेश दिया गया।
#WATCH | Chandigarh: Punjab BJP president Sunil Jakhar says, “Delhi model of liquor policy has also been implemented in Punjab. CBI has been investigating this matter. In 2022, on May 30, a meeting was held by Manish Sisodia, Raghav Chadha was also there and the Excise Minister… pic.twitter.com/KF7AQjohg9
— ANI (@ANI) March 23, 2024
सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज पंजाब चुनाव आयोग से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि इस मामले को ईडी को जाने दिया जाए। अन्यथा हम भी केंद्रीय चुनाव आयोग से मिलेंगे। दिल्ली में मामला सिर्फ 100 करोड़ रुपये की लूट का है, लेकिन यहां मामला हजारों करोड़ का है।
कहा कि सीएम के निर्वाचन क्षेत्र में पिछले दो दिनों में अवैध शराब से 21 लोगों की मौत हो गई है, जोकि कट्टर ईमानदार होने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के लिए यह बेहद शर्म की बात है।