पंकू का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद
विस्तार
पंजाब के पठानकोट जिले के कोठे मनवाल एरिया में वीरवार देर शाम रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई। झड़प में एक युवक की बेरहमी से तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान पंकू (18) निवासी कोठे मनवाल के रूप में हुई है।
सूचना पाकर थाना सुजानपुर और थाना शाहपुरकंडी की पुलिस समेत डीएसपी धारकलां लखविंदर सिंह भी मौके पर घटना का जायजा लेने पहुंचे। डीएसपी लखविंदर सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर काफी खून बिखरा पड़ा मिला है।
पंकू के दो दोस्तों ने पुलिस को जानकारी दी है कि पंकू के साथ मोहल्ले के ही कुछ लोगों की पुरानी दुश्मनी थी। रंजिश को लेकर वीरवार देर शाम दोनों पक्षों में खूनी झड़प हो गई। ऐसे में दूसरे पक्ष में करीब पांच लोगों ने पहले पंकू के हाथ की उंगलियां काटी।
इसके बाद बेरहमी से तेजधार हथियारों से वारकर हत्या कर दी। डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में हत्या का केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है।