prices-vegetables-increased-percent-effect-unseasonal-rain-snowfall-reached-kitchen – News18 हिंदी

कपिल/ शिमला: हिमाचल प्रदेश में बेमौसमी बारिश बर्फबारी से जहां कई जगहों पर जीवन अस्त व्यस्त हुआ है. वहीं, आम लोगों की रसोई पर भी इसका असर दिखना शुरू हो गया है. आम लोगों की रसोई से जुड़ी सब्जियों के दामों में अचानक उछाल देखने को मिला है. सब्जियों के दामों में 30 से 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे आम लोगों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ रहा है, लोगों की भीड़ भी सब्जी मंडी में कम हुई है.

शिमला की सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ कम देखने को मिली है. हिमाचल में मार्च महीने की शुरुआत बारिश बर्फबारी के साथ हुई है, जिससे प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अभी भी भारी बर्फ है.

यह भी पढ़ें- खा लिए ये फल, तो नहीं पड़ेगी दवाई की जरूरत, बालों का झड़ना होगा बंद, कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज, कब्ज होगा दूर

सब्जियों के दामों में भारी उछाल
शिमला की सब्जी मंडी में टमाटर 50 तो प्याज 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. भिंडी 60 और करेला 60 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. इनके दाम अधिक होने से लोगों को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली सब्जियों खरीदना जरूरी है. आलू -25 रुपये किलो बिक रहा है. मटर भी 30 रुपए से बढ़ कर 60 रुपए हो गई है, फूलगोभी -40, मशरूम -100, गाजर-50 बेंगन -40 रूपए प्रति किलों बिक रहा है.

यहां से नहीं पहुंच रही सब्जियां
सब्जी मंडी कारोबारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ का कहना है पंजाब और हरियाणा से और हिमाचल के अन्य क्षेत्रों से सब्जियां कम पहुंची हैं, जिसके चलते दामों में वृद्धि हुई है. मौसम खराब के चलते किसान खेतों में नहीं जा पाते जिसके चलते सब्जियां खेतों में रह जाती है. मार्केट नहीं पहुंच पाती. दूसरा कुछ सब्जियों का सीज़न खत्म होने वाला है जिसके चलते उन सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं.

Tags: Himachal news, Local18, Shimla News, Vegetable prices

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool