postal department has made special arrangements to easily deliver Ganga water – News18 हिंदी

जितेंद्र बेनीवाल/फरीदाबादः आठ मार्च को महाशिवरात्रि को देखते हुए डाक विभाग ने अधिक मात्रा में गंगाजल की शीशी मंगाई हैं. फरीदाबाद जिले में बल्लभगढ़ उप डाकघरों में इसे बिक्री के लिए भेजा गया है. जो लोग महाशिवरात्रि पर महादेव का अभिषेक गंगाजल से करना चाहेंगे, उन्हें डाकघर और उप डाकघर में आसानी से मिल जाएगा.

भोले के भक्त महा शिवरात्रि पर भोले का गंगाजल से अभिषेक करते हैं. जो लोग हरिद्वार नहीं जा सकते उनके लिए अबकी बार फिर से डाक विभाग द्वारा गंगाजल दिए जा रहे हैं. लोग डाक विभाग द्वारा दिए जा रहे गंगाजल से भोले नाथ को चढ़ा सकते हैं. डाक विभाग द्वारा गंगाजल की बोतल मात्र 30 रुपए में दी जा रही है. डाक विभाग की इस स्कीम की लोग जमकर सराहना कर रहे है.

सरकार चला रही स्कीम
वहीं, बल्लभगढ़ पोस्ट ऑफिस इंचार्ज रविंदर ने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर सरकार ने की अच्छी पहल की है. जो डाक विभाग के द्वारा लोगों को गंगाजल की सुविधा मिलेगी. ताकि लोग डाक विभाग से गंगा जल लेना चाहे तो वहां से गंगाजल लेकर भोले को चढ़ा सके. उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी अगर कोई रिक्वायरमेंट आती है तो वहां भी गंगाजल भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ये बहुत अच्छी स्कीम चलाई गई है और हर घर तक गंगाजल पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह है और अभी से लोग गंगाजल लेने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- खा लिए ये फल, तो नहीं पड़ेगी दवाई की जरूरत, बालों का झड़ना होगा बंद, कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज, कब्ज होगा दूर

मंगवाने के लिए इस नंबर पर करें संपर्क
रविंदर बताया कि गंगाजल की बोतल मात्र 30 रुपए में दी जा रही है और इसमें गंगाजल का मूल्य नहीं लगाया गया ये केवल बोतल की कीमत है. 30 रुपये भुगतान कर कोई भी 200 मिलीलीटर गंगाजल की शीशी खरीद सकता है. घर-घर गंगाजल पहुंचाने के उद्देश्य से डाक विभाग ने कुछ वर्ष पूर्व गंगाजल बेचना शुरू किया. गंगोत्री से 200 मिलीलीटर की शीशी में भरा गया गंगाजल डाकघर और उप डाकघर में मिल रहा है.अगर आप भी मंगवाना चाहते हैं, तो डाक विभाग के टोल फ्री नंबर 1800 266 6868 पर संपर्क कर गंगाजल आसानी से मंगवा सकते हैं.

Tags: Faridabad News, Gangajal, Haryana news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool