पटना. मुफ्त में अपने बच्चे को महंगे प्राइवेट स्कूल में अगर पढ़ाना हो तो बस 01 जुलाई तक का समय बचा है. हालांकि, इस योजना के तहत कमजोर वर्ग के बच्चों को ही लाभ मिलेगा. इसके लिए समिति द्वारा दस्तावेजों की गहन जांच भी की जाएगी. आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में नामांकन के लिए आखिरी मौका दिया गया है. बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से आरटीई के तहत ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है. नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अब 25 जून से बढ़ाकर 01 जुलाई तक कर दी गई है. आरटीई के तहत ज्ञानदीप पोर्टल पर रजिस्टर्ड स्कूलों में नि:शुल्क नामांकन के लिए अब तक 1000 से अधिक आवेदन पत्र भरे जा चुके हैं.
शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में अलाभकारी और कमजोर वर्ग के बच्चों का कक्षा वन में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि आरटीई के तहत आने वाले आवेदन की मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी निजी विद्यालयों को मानक के अनुसार एडमिशन लेने को लेकर निर्देशित किया गया है. ज्ञान दीप पोर्टल पर पटना जिले में 1071 बच्चों ने पंजीयन कराया है. इसमें 525 आवेदन को स्वीकृति प्रदान की गई है. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों का भी निरीक्षण किया जाएगा.
एडमिशन के लिए पहले ज्ञानदीप पोर्टल पर बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उसके लिए पहले आधार कार्ड को सत्यापित कराते हुए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद बच्चों का यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट हो जाएगा. यूजर आइडी और पासवॉर्ड से बच्चों का ऑनलाइन एडमिशन का फॉर्म भरा जाएगा. बता दें कि gyandeep-rte.gov.in पर आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे. बताते चलें कि शिक्षा विभाग का ज्ञान दीप पोर्टल गरीब परिवारों के लिए काफी मददगार साबित होगा.
FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 16:03 IST