Maharashtra Police Recruitment 2024 Notification: अगर आप 10वीं पास कर चुके हैं और पुलिस विभाग में नौकरी (Sarkari Naukri) सर्च कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छा अवसर है. महाराष्ट्र पुलिस विभाग ने पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. उम्मीदवार जो भी महाराष्ट्र पुलिस में कांस्टेबल बनना चाहते हैं, तो वे आधिकारिक वेबसाइट mahapolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
महाराष्ट्र पुलिस विभाग में कांस्टेबल बनने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवार 31 मार्च तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 17,471 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.
महाराष्ट्र पुलिस में भरे जाने वाले पदों की संख्या
महाराष्ट्र पुलिस में कुल 17,471 पदों पर बहाली की जाएगी. इसमें से 9595 पुलिस कांस्टेबल, 1686 पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर, 1800 जेल कांस्टेबल, 4349 सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल और 41 पुलिस कांस्टेबल बैंड्समैन के पद शामिल हैं.
पुलिस कांस्टेबल की नौकरी पाने की योग्यता
उम्मीदवार जो भी महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.
फॉर्म भरने के लिए आयुसीमा
महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही सरकारी नियमानुसार आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी.
देखें यहां नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
Maharashtra Police Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
Maharashtra Police Recruitment 2024 अप्लाई करने का लिंक
महाराष्ट्र पुलिस कांस्टेबल के फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. सामान्य कैटेगरी से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 450 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए 350 रुपये का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें…
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट्स, देखें पिछले पांच सालों का रूझान
बिना परीक्षा DRDO में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, बस चाहिए ये योग्यता, बढ़िया मिलेगी यहां सैलरी
.
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, Maharashtra Police, State Govt Jobs
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 13:05 IST