मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से कंगना रनौत मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन भरने के बाद कंगना ने मंडी शहर के सेरी मंच पर करीब 35 मिटन का भाषण दिया. इस दौरान जहां कंगना ने मोदी सरकार की नीतिया का गुणगान किया. वहीं, कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने पीओके पर भी बयान दिया.
कंगना के खिलाफ विक्रमादित्य सिंह
कंगना रनौत के खिलाफ मंडी से विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह ने 9 नई को नामांकन दाखिल किया था. दोनों के नामांकन कार्यक्रम में काफी भीड़ उमड़ी है.
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 14:36 IST