ओडिशा के बारिपदा में पीएम मोदी की चुनावी सभा पहले से तय थी.भीषण गर्मी के कारण एक पत्रकार अचानक बेहोश हो गया.पीएम ने बीच में ही अपना भाषण रोक दिया और पत्रकार की मदद की.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ओडिशा के बारिपदा में अपनी चुनावी रैली के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे. इसी बीच एक पत्रकार अचानक बेहोश हो गया. पीएम मोदी ने अपना भाषण बीच में रोककर अपने स्टाफ से प्रधानमंत्री के साथ हरवक्त उपलब्ध रहने वाले चिकित्सा दल को उस पत्रकार के पास भेजा. बेहोश हो गए युवक की पहचान टेलीविजन पत्रकार डी बरीक के तौर पर की गई जिसे बाद में अस्पताल ले जाया गया. बारिपदा में बुधवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत था. पीएम मोदी को जब युवक के बेहोश होने का पता चला तो उन्होंने अपना भाषण रोककर सभा में उपस्थित भीड़ से कुछ जगह बनाने को कहा ताकि युवक को हवा लगती रहे.
प्रधानमंत्री के चिकित्सा दल ने बरीक को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की और उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया. बाद में युवक का इलाज अस्पताल में भीषण गर्मी का प्रकोप झेलने वाले रोगियों के लिए बनाए गए विशेष वार्ड में किया गया और वह स्वस्थ हो गये. एक डॉक्टर ने यह जानकारी दी. बरीक ने प्रधानमंत्री की इस उदारता के लिए उनका आभार जताया. उन्होंने कहा, ‘‘अचानक से मुझे कुछ भी दिखना बंद हो गया और मैं बेहोश हो गया. मैं सुन नहीं पाया था कि प्रधानमंत्री ने अपने डॉक्टरों से मेरा इलाज करने को कहा. बाद में लोगों ने मुझे बताया कि मोदीजी मेरी सेहत को लेकर चिंतित थे.’’
यह भी पढ़ें:- सौरभ भारद्वाज के OSD सस्पेंड… दिल्ली LG ने जारी किया फरमान, विवेक विहार हादसे से क्या है कनेक्शन?
ओडिशा रैली में पीएम ने क्या कहा?
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘4 जून के बाद ओडिशा विकास के एक नए सफर पर निकलने वाला है. आज मैं आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं और आपको 10 जून का निमंत्रण देने आया हूं. 10 जून को भाजपा का मुख्यमंत्री ओडिशा में शपथ लेगा, जो यहीं की मिट्टी में पला-बड़ा यहीं का बेटी या बेटा होगा. ओडिशा सिर्फ इसलिए गरीब है क्योंकि इसे पहले कांग्रेस के नेताओं ने लूटा फिर 25 साल से बीजेडी के नेता लूट रहे हैं. ओडिशा में पहले जो इंडस्ट्री लगी हुई थी वह भी बंद हो गई है. सड़कें नहीं बनीं, रेल, पोर्ट कनेक्टिविटी नहीं बनी. जो काम हुए हैं, उनमें से ज़्यादा काम बीते 10 साल में भाजपा सरकार ने किए हैं.’
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 22:38 IST