रामकुमार नायक, रायपुरः छत्तीसगढ़ में इन दिनों चुनावी खुमार चढ़ा हुआ है. आने वाले दिनों में लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान होना है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों की पार्टियों के बड़े नेताओं का दौरा छत्तीसगढ़ में हो रहा है. इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा23 एवं 24 अप्रैल 2024 को है. इस दौरान राजधानी स्थिति राजभवन में रात्रि विश्राम भी करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल को शाम 6 से 8 बजे के मध्य माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस वे होकर शंकर नगर चौंक से भगत सिंह चौंक जी.ई रोड होकर राजभवन आएंगे. वहीं दौरे के दूसरे दिन यानी 24 अप्रैल को सुबह 08-10 बजे के मध्य इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जाएंगे. इस दौरान व्हीव्हीआई मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा. साथ ही राम मंदिर से माना विमानतल तक व्हीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा.
हवाई यात्रियों पर पड़ेगा असर
रायपुर यातायात पुलिस ने दिनांक 23.04.2024 को फ्लाइट नंबर 6E801, 6E885, 6E2362, 6E979, UK798, 6E7216, 6E7249, 6E5049/47HN व 6E2794/287J सेतथा दिनांक 24.04.2024 को फ्लाइट नंबर 6E669, 6E5073, UK794, 6E2191, 6E6219, 6E6521 व 6E6219 से प्रस्थान करने वाले यात्री रूट डायवर्सन का ध्यान रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलने और नियमानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर आवागमन करने की अपील की है.
ऐसा रहेगा वैकल्पिक रूट
1. माना विमानतल जाने के लिए पचपेड़ीनाका चौक/ केनाल रोड से लालपुर-देवपुरी (धमतरी रोड) होकर माना कैम्प से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे.
2. जी.ई. रोड से मैग्नेटो माल-लाभांडी चौक-ज़ोरा से सेरीखेड़ी होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से जैनम भवन मार्ग से पुराना टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे.
राजभवन के आसपास आवागमन रहेगा बाधित
तारीख 23 अप्रैल को शाम 4 बजे से दिनांक 24 अप्रैल सुबह 10 बजे तक राजभवन के आसपास चारों ओर निम्नानुसार मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा. कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन की ओर, खजाना चौक से राजभवन की ओर, पुराना पीएचक्यू तिराहा से राजभवन की ओर, बिजली आफिस तिराहा से राजभवन की ओर और बंजारी चौक से राजभवन की ओर की मार्ग बाधित रहेगी.
.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, 2024 Loksabha Election, Local18
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 21:33 IST