नाहन. हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) ने शुक्रवार दोपहर को सिरमौर जिले के नाहन में चुनावी रैली की. यहां पर पीएम मोदी ने शिमला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप के लिए वोट मांगे. अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम ने सुक्खू सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और ‘इंडी गठबंधन’ अवसरवादी हैं. कांग्रेस और उनके साथियों के यहां तीन चीजें मिलेगी. ये घोर परिवारवादी, जातिवादी और सम्प्रायवादी हैं. पीएम ने रैली के दौरान आरक्षण के मुद्दे पर भी बात रखी और कहा कि 60 साल तक कांग्रेस ने सामान्य वर्ग के बारे में सोचा ही नहीं. मैंने गरीब बच्चों के लिए 10 फीसदी आरक्षण दिया और कोई झगड़ा नहीं हुआ. पीएम बोले कि कांग्रेस ने सिरमौर के हाटी सुमदाय को भी आरक्षण नहीं दिया. लेकिन उनकी सरकार ने यह काम किया. इंडिया गठबंधन भारत को तबाह करने के लिए तरह-तरह के खेल खेल रहे हैं.
पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत में सिरमौरी बोली में दुआ-सलाम की. इसके बाद भारत माता की जय के नारे लगाए. पीएम ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मैं अपने घर आया हैं. हिमाचल सीमा से सटा हुआ इलाका है. हिमाचल के लोग मजबूत सरकार का मतलब जानते हैं और मोदी आपके लिए जान की बाजी लगा देग. लेकिन आप पर संकट नहीं आने देगा. पीएम ने कहा कि आपने कांग्रेस का दौर देखा है जब एक कमजोर सरकार हुआ करती थी और उस दौरान पाकिस्तान हमारे सीने में बैठकर नाचता था. दुनिया में कांग्रेस सरकार गुहार लगाती फिरती थी, लेकिन मोदी ने माना कि भारत दुनिया की बात नहीं मानेगा और मोदी अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा. फिर भारत ने घर में घुस कर मारा. आज देखिये पाकिस्तान की क्या हालत है.
Rohtang Pass Open: सैलानियों के लिए गुड न्यज, खुल गया रोहतांग पास, जानें-कहां से मिलेगा परमिट
पहाड़ों ने मुझे अपना हौंसला बुलंद रखना सिखाया:PM
पीएम बोले कि हिमाचल के पहाड़ों ने मुझे अपना हौंसला बुलंद रखना सिखाया है और यहां बर्फीली पहाड़ियों ने मुझे ठंडे दिमाग से काम करना सिखाया है. मैं मा भारती का अपमान नहीं सह सकता हूं. लेकिन कांग्रेस मां भारती के अपमान से भी बाज नहीं आती है. कांग्रेस को भारत माता की जय और वंदे मातरम कहने से दिक्कत है. कांग्रेस देश का कभी भला नहीं कर सकती है. बॉर्डर के पास सड़कें बनाने से कांग्रेस डरती थी और कांग्रेस की सोच डरपोक थी. मोदी के मिजाज से यह सोच मेल नहीं खाती है. मोदी ने कांग्रेस के मुकाबले सरहदी इलाकों को कई गुना ज्याजा पैसे दिए हैं. बॉर्डर के आसपास सैंकड़ों किमी सड़कें बनी हैं. पीएम ने फौजियों का जिक्र करते हुए कहा कि फौजी परिवार को चार दशक तक कांग्रेस ने तरसाया. 2013 में जब मुझे पीएम का कैंडिडेट बनाया गया तो रेवा़ड़ी में पहली रैली में वन रैंक-वन पैंशन का वादा किया था. मोदी जो गारंटी देता है वो पूरी होती है.
सुक्खू सरकार को खूब घेरा
पीएम ने रैली के दौरान हिमाचल की सुक्खू सरकार को भी जमकर घेरा. पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता पाने के लिए हिमाचल के लोगों से खूब झूठ बोला. कहा कि पहली कैबिनेट में ये होगा, वो होगा, पता नहीं क्या-क्या कहा. मेरे हिमाचल के लोग बड़े प्यारे और भोले हैं. लेकिन पहली कैबिनेट में तो कुछ हुआ नहीं. हालांकि, कैबिनेट ही टूट गई. पीएम ने रैली लोगों से पूछा कि क्या उन्हें 1500 रुपये मिल गए. क्या कांग्रेस ने कहा था कि गोबर का पैसा मिलेगा, वो मिल गया? पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरियां मिलनी थी, मिल गई क्या? कांग्रेस ने कैसा झूठ का खेल पवित्र भूमि खेला. ये तालबाज सरकार है. नौकरी की परीक्षा करवाने वाले आयोग को ही ताला लगा दिया. मैं पिछले तीस वर्ष आपके बीच रहा. शायद ही कोई साल रहा होगा कि हिमाचल नहीं आया. मुझ पर हिमाचल का कर्ज है और मैं मौके की तलाश में होता हूं कि ये कर्ज कैसे उतारूं. रैली में पीएम बोले कि कांग्रेस ने राममंदिर बनने का हमेशा विरोध किया. प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया. अब कांग्रेस राममंदिर पर ताला लगाना चाहती है और चाहती है कि रामलला फिर से टेंट में रहे हैं. लेकिन हम यह होने नहीं देंगे.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Pm modi news, Pm Modi Rally, Shimla lok sabha election
FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 12:48 IST