आज महाशिवरात्रि है. सुबह से सुकमा सहित छत्तीसगढ़ के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. इस बीच सुकमा के तेलावर्ती गांव से भक्ति की परम अवस्था दिखाती तस्वीरें सामने आई हैं. यह तस्वीर जिला मुख्यालय से करीब 7 किमी दूर स्थित शबरी नदी के मुहाने बने शिव मंदिर की हैं. तेलावर्ती गांव की शबरी नदी सात धाराओं में विभाजित है. (रिपोर्ट- सत्यनारायण चांडक)
Photos: 4 किमी चलकर इस शिव मंदिर आते हैं भक्त, सात धाराओं को करते हैं पार
और पढ़ें
- विज्ञापन