छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में भगवान हनुमान का एक प्राचीन अनोखा मंदिर है. जिले के विकासखंड जनकपुर में स्थित इस मंदिर के नजदीक बनास नदी है. इस नदी में 12 महीनों स्वच्छ जल बहता है. नदी के आगे की ओर रमदहा वॉटर फॉल है. यहां चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है. पक्षियों की चहचहाहट और मनोरम दृश्य देखकर हनुमान भक्तों का मन प्रसन्न हो जाता है. (रिपोर्ट-सुजीत शाह)