People of Jamshedpur also became crazy about Korean drink Boba. Different flavors are felt in the mouth as soon as you drink it.

आकाश कुमार/जमशेदपुर.  हमारे शहर जमशेदपुर में भी आपको हर एक गली चौराहे में काफी सारे खाने पीने की सामग्री मिल जाएगी. इस शहर में आपको हर दूसरे दिन एक नए तरह की फूड ट्राई करने का मौका मिलता है. ऐसे में जमशेदपुर के कदमा गणेश पूजा मैदान में मिलने लगा है. कोरिया का फेमस ड्रिंक्स बोबा जो तुषार के द्वारा संचालित बोबा लैब नाम से किया जा रहा है.

लोकल 18 को जानकारी देते हुए बोबा लैब के संचालक तुषार कुमार ने बताया कि बोबा एक कोरियन ड्रिंक है. जो कई फ्लेवर में उपलब्ध होते है. यह छोटे छोटे फ्लेवर बॉल्स से तैयार होता है. जो मुंह में जाते से फटते है. जिसमें अलग अलग फ्लेवर का स्वाद आता है.

यहां 40 से लेकर 110 रुपये तक का ड्रिंक्स
दुकान शाम में 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुली रहती है. यह आपको 40 रुपए से 110 रुपए तक के ड्रिंक्स मिलेंगे. रिफ्रेशर की कीमत मात्र 40 रुपए ग्लास है. जिसमें आपको जीरा मसाला , शिकंजी , काला खट्टा , स्ट्राबेरी , ग्रीन एप्पल, कीवी , वाटरमेलों उपलध है वही 50 रुपए में माक्टेल्स मिल रहे है. जिसमे वर्जिन मोजितो, ब्लू लगून, ब्लैक डॉग, ग्रीन सी मिलेंगे वही मिल्क शेक 80 रुपए से सुरू है जिसमे चोको चिप्स , किट कैट , ओरियो , बटर स्कॉच , केसर बादाम आदि मिलेंगे.

ड्रिंक्स का स्वाद काफी मजेदार
आप यू समझिए जो ड्रिंक्स आपको होटल में 300 से 400 रुपए मिलता है. वही ड्रिंक्स आपको यह 40 से 50 रुपए में मिलेगा. बोबा पीने आई अनामिका ने बताया कि वह पहली बार बोबा पी रही है यूट्यूब और इंस्टाग्राम में उसने कई सारे कोरियन इनफ्लुएंसर को देखा था. जिससे वह भी प्रेरित हुई है. आज यहां पीने आई है जो स्वाद में काफी मजेदार है.

Tags: Hindi news, Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool