Paytm Layoffs 2024 Reason Update; Annual Performance Review | 20% कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी पेटीएम: एनुअल परफॉर्मेंस रिव्यू के तहत अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में जाएगी नौकरी, AI भी जिम्मेदार

नई दिल्ली7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पेटीएम की पैरेंट कंपनी ‘वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड’ करीब 20% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने कॉस्ट कटिंग के लिए 1000 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल दिया था।

इस बात की जानकारी मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से दी है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी यह लेऑफ एनुअल परफॉर्मेंस रिव्यू के तहत अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में करने वाली है। इसके अलावा पेटीएम AI-पॉवर्ड ऑटोमेशन एक्सरसाइज भी कर रही है। इसके चलते भी जॉब कट हो सकता है।

RBI ने सभी बैंकिंग सेवाएं बंद करने का आदेश दिया है
पेटीएम पहले से ही रेगुलेटरी नियमों के उल्लंघन और कई अन्य अनियमितताओं के चलते रिजर्व बैंक (RBI) की कार्रवाई का सामना कर रहा। इस एक्शन के तहत पेटीएम पेमेंट बैंक पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिसकी डेडलाइन 15 मार्च है।

टीम को रिस्ट्रक्चर करने का आदेश
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का एक कर्मचारी ने बताया कि मैनेजमेंट की ओर से कई फंक्शन में कर्मचारियों की संख्या कम करके टीमों को रिस्ट्रक्चर करने का आदेश है। कंपनी सेवरेंस पैकेज ऑफर नहीं कर रही है। बल्कि, कुछ सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को मार्च से शुरू होने वाली एक महीने की परफॉर्मेंस इंप्रुवमेंट प्लान (PIP) पर डाल रही है, जिससे संभवतः नौकरी से निकाल दिया जाएगा।

पेटीएम के स्पोक्सपर्सन बोले- यह प्रोसेस छंटनी से अलग है
पेटीएम के स्पोक्सपर्सन ने कहा, ‘हम अपने एनुअल अप्रेजल सायकल की प्रोसेस में हैं, जो कंपनियों में एक नॉर्मल प्रैक्टिस है। इसमें हमारे ग्रोथ और कॉस्ट-एफिशिएंसी गोल्स के साथ परफॉर्मेंस का वैल्यूएशन और रोल सूटेबिलिटी के आधार पर एडजस्टमेंट हो सकता है। यह समझना जरूरी है कि यह प्रोसेस छंटनी से अलग है।’

यह खबर भी पढ़ें…

RBI ने पेटीएम बैंक की डेडलाइन 15 मार्च तक बढ़ाई: इसके बाद पैसे डिपॉजिट नहीं कर सकेंगे, वॉलेट और फास्टैग भी नहीं चलेगा

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक में डिपॉजिट और अन्य ट्रांजैक्शंस की डेडलाइन को 15 मार्च तक बढ़ा दिया है। आज यानी शुक्रवार 16 फरवरी को RBI ने इसे लेकर एक सर्कुलर जारी किया है। पिछले कुछ दिनों में सेंट्रल बैंक को लोगों के बहुत सारे सवाल भी मिले थे। उसके आधार पर, RBI ने एक FAQ (सवाल-जवाब) भी जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool