नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने मल्टी-बैंक मॉडल के तहत थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में UPI सर्विसेज देने के लिए पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) को मंजूरी दे दी है। चार बैंक – एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक पेमेंट सर्विस को सशक्त बनाने के लिए पेटीएम के पार्टनर बैंक यानी पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (PSP) के रूप में काम करेंगे।
‘@Paytm’ हैंडल को यस बैंक पर रिडायरेक्ट किया जाएगा
NPCI ने स्टेटमेंट में कहा, ‘यस बैंक, OCL के लिए मौजूदा और नए UPI मर्चेंट्स के लिए मर्चेंट एक्वायरिंग बैंक के रूप में भी काम करेगा। ‘@Paytm’ हैंडल को यस बैंक पर रिडायरेक्ट किया जाएगा। यह मौजूदा यूजर्स और मर्चेंट्स को UPI ट्रांजेक्शन और ऑटोपे मैंडेट्स को बिना किसी रुकावट के जारी रखने में सक्षम करेगा।’
इसके अलावा, NPCI ने पेटीएम को सभी मौजूदा हैंडल और मैंडेट्स को नए PSP बैंकों में जल्द से जल्द माइग्रेट करने की सलाह भी दी है। 15 मार्च के बाद से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ऑपरेशन बंद हो जाएंगे।
RBI ने NPCI को पेटीएम के TPAP आवेदन की जांच करने को कहा था
20 दिन पहले RBI ने NPCI को UPI के लिए थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर बनने की वन97 कम्युनिकेशन की रिक्वेस्ट की जांच करने को कहा था। नॉर्म्स के अनुसार, TPAP के UPI चैनल बनने से पेटीएम ऐप के UPI ऑपरेशन पहले की तरह ही जारी रहेंगे। पिछले महीने एक्सिस बैंक, HDFC बैंक और यस बैंक ने पेटीएम UPI बिजनेस के TPAP बनने के लिए NPCI के पास आवेदन किया था।
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस मोबाइल फोन से इंटर-बैंक ट्रांजेक्शंस की फैसिलिटी के लिए NPCI द्वारा डेवलप एक इंस्टेंट रियल टाइम पेमेंट्स सिस्टम है। RBI ने कहा था कि यदि NPCI पेटीएम को TPAP का दर्जा देता है, तो फिर ‘@paytm’ हैंडल के यूजर्स को बिना किसी दिक्कत के पेटीएम पेमेंट्स बैंक से नए बैंकों में माइग्रेट किया जाएगा। इसके लिए RBI ने NPCI से 4-5 पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर बैंकों की पहचान करने को कहा था, जो हाई वॉल्यूम को संभाल सकें।
TPAP लाइसेंस मिलने से UPI पेमेंट जारी रहेगा
RBI ने नोटिफिकेशन में कहा था कि TPAP द्वारा तब तक कोई नया यूजर नहीं जोड़ा जाएगा, जब तक कि ‘@paytm’ हैंडल के सभी मौजूदा यूजर्स ठीक से एक नए हैंडल पर ट्रांसफर नहीं हो जाते। TPAP लाइसेंस यह सुनिश्चित करेगा कि पेटीएम यूजर्स UPI के माध्यम से डिजिटल पेमेंट करना जारी रख सकें।
NPCI को UPI के रेगुलेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है
NPCI को नेटवर्क पर काम करने वाले UPI और उससे जुड़ी फाइनेंशियल सर्विसेस के रेगुलेशन और सुपरविजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। UPI सर्विसेस को चलाने और भागीदार बैंकों के माध्यम से मर्चेंट ट्रांजैक्शन की सुविधा के लिए PSPs को NPCI से TPAP लाइसेंस प्राप्त करना होता है।
पेटीएम अभी अपनी UPI सर्विस पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए देता है
अभी पेटीएम अपनी UPI सर्विस पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए देता है, लेकिन RBI ने पेटीएम के इस बैंक पर रोक लगा दी है। 15 मार्च के बाद यूजर न तो फास्टैग जैसी सर्विस के इस्तेमाल के लिए वॉलेट में पैसा डाल पाएंगे और न ही UPI चलेगा। इस लिहाज से पेटीएम के लिए NPCI की मंजूरी काफी अहम थी। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने कुछ दिनों पहले बताया था कि उसने मर्चेंट्स पेमेंट्स के सेटलमेंट के लिए भी एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है।
गूगलपे, फोनपे जैसे ऐप्स की भी बैंकों से पार्टनरशिप
फोनपे, गूगलपे जैसे UPI ऐप भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर हैं। इनकी UPI सर्विस के लिए पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSP) बैंक्स के साथ पार्टनरशिप है। हालांकि, पेटीएम को अभी तक बैंक पार्टनरशिप की जरूरत नहीं थी, क्योंकि PPBL खुद एक बैंक है।
अप्रूवल के बाद अब पेटीएम भी TPAP के रूप में काम करेगा
गूगलपे, अमेजनपे, क्रेड और फोनपे जैसे UPI ऐप्स की एक्सिस बैंक समेत अन्य के साथ पार्टनरशिप है। पेमेंट फेलियर और ट्रांजैक्शन स्पीड से जुड़े रिस्क को ध्यान में रखते हुए ये ऐप्स एक से ज्यादा बैंकों के साथ पार्टनरशिप करते हैं। NPCI के अप्रूवल के बाद अब पेटीएम भी अपने कॉम्पिटिटर्स की तरह TPAP के रूप में काम करेगा।
ये खबर भी पढ़ें…
15 मार्च के बाद टॉप-अप नहीं होगा पेटीएम-फास्टैग: NHAI ने जारी की 39 बैंकों की नई लिस्ट, इसमें पेटीएम पेमेंट बैंक का नाम नहीं
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI ने पेटीएम फास्टैग यूजर्स को 15 मार्च से पहले किसी अन्य अथॉराइज्ड बैंक से नया FASTag खरीदने की सलाह दी है। NHAI ने फास्टैग जारी करने वाले बैंकों की रिवाइज लिस्ट भी जारी की है। पूरी खबर पढ़ें…