Patna University Admission : बिहार की पटना यूनिवर्सिटी में एक साल बाद फिर से दाखिले की प्रक्रिया बदल गई है. रिपोर्ट के अनुसार यूनिवर्सिटी में एडमिशन अब प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा. यूनिवर्सिटी में बीए, बीएससी और बीकॉम में एडमिशन पहले प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही होता था. लेकिन पिछले साल चार वर्षीय स्नातक कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने से एडमिशन इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर हुआ था. यह बदलाव आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद किया गया था.
पटना यूनिवर्सिटी ने प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव का प्रस्ताव राजभवन के पास भेजा है. राजभवन की मुहर लगते ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों मे करीब पांच हजार सीटों पर एडमिशन होंगे.
वोकेशन कोर्स में एडमिशन के लिए होता है इंटरव्यू
पटना यूनिवर्सिटी के वोकेशनल कोर्स में एडमिशन के लिए इंटरव्यू होता है. पटना यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एक ही फॉर्म भरना होता है. लेकिन आवेदन के वक्त कॉलेजों का विकल्प प्राथमिकता के आधार पर भरना होता है.
कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
रिपोर्ट के अनुसार पटना यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर खेगेंद्र के अनुसार एडमिशन प्रक्रिया में बदलाव का प्रस्ताव राजभवन भेजा गया है. यूनिवर्सिटी ने इस बार का एकेडमिक कैलेंडर भी तैयार कर लिया है. राजभवन की मुहर लगने के बाद एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 18 अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा. आवेदन 20 मार्च तक लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
.
Tags: Admission, Education news, Patna university
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 21:31 IST