Pargat Singh Demands From Congress High Command To Give Order Big Leaders To Contest Lok Sabha Elections – Amar Ujala Hindi News Live

Pargat Singh demands from Congress high command to give order big leaders to contest Lok Sabha elections

परगट सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पंजाब में कांग्रेस हाईकमान को प्रदेश के बड़े नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतारना चाहिए। मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में यह विचार रखते हुए पार्टी विधायक परगट सिंह ने खुलासा किया कि उन्होंने पार्टी हाईकमान ने इस बाबत अपील की है। मीडिया की ओर से ‘बड़े नेताओं’ के बारे में पूछे जाने पर परगट सिंह पहले तो टालमटोल करते रहे लेकिन बार-बार पूछे जाने पर उन्होंने पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और पूर्व प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के नाम लेते हुए कहा कि इन नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतारा जाना चाहिए।

परगट सिंह ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि जो लंगोट बांधकर अखाड़े के चारों ओर घूमते-फिरते रहते हैं, उन्हें लोकसभा चुनाव मैदान में उतारना चाहिए। परगट सिंह खुद लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं या नहीं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सवाल हाईकमान ने भी मुझसे पूछा था, जिसके जवाब में मैंने हाईकमान से कहा है कि मुझे पंजाब में जहां से भी टिकट दिया जाएगा, मैं तैयार हूं।

गौरतलब है कि कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। इस बीच, सोमवार को ही नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा विधानसभा में मुख्यमंत्री भगवंत मान को चुनौती दे चुके हैं कि वह अगर पंजाब की किसी भी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो वह उनके मुकाबले में चुनाव में उतरेंगे।

उधर, परगट सिंह के उपरोक्त बयान पर जब सुखजिंदर सिंह रंधावा की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि वह इस समय राजस्थान के इंचार्ज के तौर पर व्यस्त हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और अगर हाईकमान उन्हें पंजाब में लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहेगा तो वह जरूर लड़ेंगे।

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool