ONGC Recruitment 2024 Notification: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है. इसके लिए ओएनजीसी असम ने जूनियर/एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों पर भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वे ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार ओएनजीसी के इस भर्ती के जरिए कुल 28 पदों पर बहाली की जाने वाली है. जो भी उम्मीदवार ओएनजीसी में नौकरी पाना चाहते हैं, तो वे 10 मई से पहले आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी इन पदों पर काम करने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
ओएनजीसी में भरे जाने वाले पदों का विवरण
ओएनजीसी असम एसेट द्वारा इस भर्ती अभियान के जरिए प्रोडक्शन, ड्रिलिंग और मैकेनिकल विषयों में जूनियर और एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों को भरना है. इस भर्ती के जरिए कुल 28 पदों पर बहाली की जाने वाली है.
ओएनजीसी में किन आयुसीमा वाले को मिलेगी नौकरी
ओएनजीसी के इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 63 वर्ष के भीतर होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य होंगे.
इन पदों पर अप्लाई करने की योग्यता
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
ONGC Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
ONGC Recruitment 2024 Notification
ओएनजीसी में ऐसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन जूनियर/एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों पर उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा. चयन प्रक्रिया में आवेदनों की समीक्षा करना शामिल है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उम्मीदवार दिए गए मानदंडों पर खरा उतरता है या नहीं. इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को तारीख और स्थान सहित टेस्ट और पर्सनल बातचीत के विवरण के बारे में ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें…
हैरी पॉटर सीरीज से इंस्पायर, नहीं करना चाहता था इंजीनियरिंग, फिर भी ऐसे क्रैक किया JEE मेन
यूपी का यह पड़ोसी राज्य इस दिन जारी करेगा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, ऐसे आसानी से करें चेक
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, ONGC
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 18:23 IST