नई दिल्ली. OnePlus Ace 3 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस हैंडसेट में 50MP प्राइमरी कैमरा और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी बैटरी 6,100mAh की है और यहां 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें 24GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज भी दिया गया है. ये फोन अब OnePlus Ace 3 और Ace 3V के साथ मौजूद रहेगा, जिन्हें क्रमश: जनवरी और मार्च में पेश किया गया था.
OnePlus Ace 3 Pro की शुरुआती कीमत चीन में CNY 3,199 (लगभग 36,700 रुपये) रखी गई है. ये कीमत फोन के 12GB + 256GB वेरिएंट की है. वहीं, टॉप 24GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 4,399 (लगभग 50,500 रुपये) तक रखी गई है. ये कीमतें केवल ग्रीन और टाइटेनियम वर्जन के लिए हैं.
OnePlus Ace 3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus Ace 3 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच 1.5K (2,780 x 1,264 पिक्सल) 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी मौजूद है.
इस फोन में 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मौजूद है. ये स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड ColorOS 14.1 पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है.
OnePlus Ace 3 Pro की बैटरी 6,100mAh की है और यहां 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, Beidou, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.
Tags: 5G Smartphone, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 15:01 IST