दीपक पाण्डेय/खरगोन.खरगोन में दो दिन बाद सोमवार को कपास मंडी खुली. मंडी में जहां सफेद सोना की बंपर आवक हुई. वहीं अच्छी क्वालिटी के रेट में आंशिक कमी भी देखी गई. यहां अच्छी क्वालिटी का कपास व्यापारियों द्वारा 7880 रुपए क्विंटल तक खरीदा गया. गेहूं के भाव में 129 रुपए की गिरावट हुई है. चना, सोयाबीन, तुअर, मक्का की भी आवक बड़ी है.
मध्य प्रदेश में खरगोन एकमात्र जिला है. यहां कपास का सर्वाधिक उत्पादन होता है. इस साल जिलें में करीब 2 लाख 22 हजार हेक्टेयर में कपास की बुआई हुई थी. यहां सबसे ज्यादा पैदावार बीटी कपास की कपास की होती है. हाल इस साल जिले में उच्च घनत्व रोपण प्रणाली के तहत 1065 हेक्टेयर में 5 नई देशी किस्में भी लगाई गई थी.
कपास के नए रेट रेट –
खरगोन कृषि उपज मंडी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंद नगर स्थित कपास मंडी में सोमवार को कपास अधिकतम 7880 रुपए क्विंटल तक बिका है. न्यूनतम भाव 6040 रुपए क्विंटल रहा. 1 बैलगाड़ी एवं 229 वाहनों से 4700 क्विंटल कपास मंडी पहुंचा.
गेहूं चना के दम भी घटे –
बिस्टान रोड़ स्थित अनाज मंडी में सोमवार को देशी चना की 2500 क्विंटल आवक हुई. अधिकतम मूल्य 5600 एवं न्यूनतम भाव 4800 रुपए क्विंटल रहा है. 8000 क्विंटल गेहूं की आवक हुई. यहां अधिकतम 2626 एवं न्यूनतम 2105 रुपए क्विंटल तक गेहूं की बिक्री हुई.
अन्य फसलों के भाव –
मक्का की आवक 4000 क्विंटल हुई. किसानों को अधितम मूल्य 2106 एवं न्यूनतम भाव 1500 रुपए क्विंटल मिला है. 40 क्विंटल तुअर भी मंडी पहुंची थी. अधिकतम दाम 9200 रुपए एवं न्यूनतम भाव 7000 रुपए पर क्लोज हुआ. मंडी में 150 क्विंटल सोयाबीन भी मंडी आई. किसानों को अधिकतम दाम 4445 एवं 4325 रुपए क्विंटल तक भाव मिला है.
.
Tags: Agriculture, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 21:21 IST