झांसी. इस समय संसद से लेकर सड़क तक NTA और NEET का मुद्दा गरमाया हुआ है. इस सब के बीच बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी का एक बयान चर्चा में आ गया है. बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित होने के दौरान उनका दिया हुआ बयान वायरल हो रहा है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी अनिल मिश्रा ने दावा किया है कि जो काम एनटीए और संघ लोक सेवा आयोग नहीं कर पाया, वह काम बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने कर दिखाया है.
वित्त अधिकारी ने यह दावा कुलपति और रजिस्ट्रार सहित अन्य अफसरों की मौजूदगी में करते हुए कहा कि आज किसी भी परीक्षा की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि क्या वह निर्विवाद सम्पन्न हो पाएगी. बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित करने के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में वित्त अधिकारी ने यह दावा किया है.
मात्र 16 दिन में जारी हुआ बीएड का रिजल्ट
वित्त अधिकारी ने कहा कि यह बहुत ही खुशी का दिन है मात्र 15 या 16 दिनों में इतनी बड़ी परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो जाना. जब यह रिजल्ट घोषित हो रहा था तो मुझे अपने परीक्षा के दिन याद आ रहे थे. शायद ही कभी किसी परीक्षा का रिजल्ट जिसमें 2 लाख से अधिक परीक्षार्थी हो इतने काम दिनों में जारी हो पाया है. लोक सेवा आयोग के पास यहां की तुलना में बहुत अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर है. वहां की टेक्नोलॉजी यहां की अपेक्षा अभी भी काफी आगे है.
NTA से भी बेहतर काम कर रहा बीयू
वित्त अधिकारी ने आगे कहा कि वे लोग भी दो महीने में रिजल्ट नहीं दे पाते हैं. हमारे कुलपति, रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक ने इतने कम समय में बिना किसी विवाद के परीक्षाफल घोषित कर दिया है यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. कहने को लगता है कि यह बीएड का रिजल्ट है. किसी भी परीक्षा का रिजल्ट हो, प्रोसेस वही होता है. सब कुछ वही होता है. इतने कम समय में जो काम एनटीए नहीं कर पाया, संघ लोक सेवा आयोग नहीं कर पाया, वह काम आप तीनों ने कर दिखाया है. आप लोग बहुत बधाई के पात्र हैं.
Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 19:51 IST