हरिकांत शर्मा/आगरा: अगर आप भी अपने परिवार के साथ गंगासागर ,पुरी के दर्शन के लिए प्लान कर रहे हैं तो यह स्पेशल ट्रेन आपके लिए बेहतर है. दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) गर्मियों में धार्मिक यात्रा कराने के लिए विशेष भारत गौरव यात्रा ट्रेन शुरू की है. इस ट्रेन से आप 25 अप्रैल से 4 मई तक की यात्रा कर सकते है. जिसके लिये आपको 17.5 हजार रुपये ख़र्च करने होंगे. इसमें 9 रात और 10 दिन का पैकेज है. आगरा कैंट स्टेशन से आप इस ट्रेन की सवारी कर सकते है.
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रा में पुरी, कोलकाता, गया, अयोध्या, वाराणसी समेत अन्य स्थानों में प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे.इसमें विष्णुपद मंदिर, वैद्यनाथ मंदिर, जगन्नाथमंदिर, कोणार्क मंदिर, काली मंदिर, काशी विश्वनाथ, भगवान श्रीराम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी समेत अन्य धार्मिक स्थल शामिल हैं.
क्या है ट्रेन का किराया, कैसे करे बुक ?
यात्रा खर्च में नाश्ता, भोजन, बसों से स्थानीय भ्रमण शामिल है. स्लीपर में एक-तीन यात्रियों के साथ ठहरने पर 17500 रुपये प्रति व्यक्ति है. 3 एसी क्लास में 28300 रुपये और 2 एसी क्लास में 37200 रुपये प्रति व्यक्ति है. आप आगरा कैंट रेलवे स्टेशन यहां पर याआईआरसीटीसी ( IRCTC)की ऑफिशल वेबसाइट से अपनी यात्रा बुक कर सकते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : April 20, 2024, 10:36 IST