Now people of all ages can get health insurance | अब हर उम्र के लोग करा सकेंगे हेल्‍थ इंश्‍योरेंस: IRDAI ने हटाई एज लिमिट, कैंसर और एड्स से पीड़ित भी ले सकेंगे पॉलिसी

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अब हर उम्र के लोग हेल्थ इंश्योरेंस करा सकेंगे, क्योंकि इंश्‍योरेंस रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के नियमों में बदलाव करते हुए मैक्सिमम एज लिमिट हटा दी है। पहले हेल्थ इंश्योरेंस के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष थी।

IRDAI के नए नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू कर दिए गए हैं। नए नियम के मुताबिक, अब कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने के लिए पात्र है। यहीं नहीं गंभीर बिमारी वाले भी अब पॉलिसी ले सकेंगे। यानी कैंसर और एड्स जैसी गंभीर बिमारी वाले लोग भी हेल्थ इंश्योरेंस ले सकेंगे।

कैंसर और एड्स जैसी बीमारी से पीड़ित भी ले सकेंगे पॉलिसी
नए नियमों के अनुसार, इंश्योरेंस कंपनियां लगातार 60 महीने की कवरेज के बाद मौजूदा स्थिति के बारे में खुलासा नहीं करने और गलत बयानी के आधार पर कस्टमर के किसी भी बीमा क्लेम को खारिज नहीं कर सकेंगी।

इसके अलावा, पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे लोगों के हिसाब से भी कंपनियों को बीमा पॉलिसी लानी होंगी। साथ ही कैंसर, हार्ट, गुर्दे और एड्स जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को स्वास्थ्य बीमा देने से मना नहीं कर सकेंगी।

बीमारियों के लिए वेटिंग पीरियड कम किया
हेल्थ इंश्योरेंस के नियमों में नए अपडेट में पॉलिसीधारकों के लिए वेटिंग पीरियड कम करने और क्लेम सेटलमेंट की शर्तों में सुधार पर जोर दिया गया है।

बीमारियों के लिए वेटिंग पीरियड को 8 साल से घटाकर 5 वर्ष कर दिया गया है, जबकि पहले से मौजूद स्थितियों के लिए वेटिंग पीरियड को भी कम कर दिया गया है। 31 मार्च 2024 तक मोरेटोरियम पीरियड 8 साल थी, जो अब 6 साल के भीतर वे इसके हकदार हो जाएंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool