Search
Close this search box.

News18 Mega Opinion Poll : हिमाचल में बरकरार रह सकता है NDA का जलवा, 67 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान

शिमला. लोकसभा चुनाव 2024 के ऐलान से पहले News18 Mega Opinion Poll में हिमाचल प्रदेश की जो तस्वीर सामने आई है वह कांग्रेस शासित इस राज्य में एनडीए को बड़ी राहत दिलाने वाली है. ओपिनियन पोल में NDA को 67 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं. वहीं I.N.D.I. गठबंधन को 27 प्रतिशत वोट मिलते नजर आ रहे हैं. शेष 6 फीसदी मत अन्य को जाने की संकेत मिले हैं. ओपिनयन पोल में हिमाचल प्रदेश में एडीए फिर से मजबूती के साथ मैदान में खड़ा दिखाई दे रहा है.

हिमाचल प्रदेश देश का वह राज्य है जिसमें बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में मामूली अंतर से अपनी सत्ता खो दी थी और वहां कांग्रेस काबिज हो गई थी।. इससे बेशक एनडीए को तगड़ा झटका लगा था लेकिन वह लोकसभा चुनाव के लिए ओपिनयन पोल में फिर से मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. हिमाचल में लोकसभा की चार सीटें हैं. इनमें से फिलहाल तीन सीटें बीजेपी के पास और एक कांग्रेस के पास है.

हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 में हिमाचल प्रदेश में एनडीए ने सभी चारों सीटें जीती थी. लेकिन बाद में मंडी लोकसभा सीट के सांसद का असामयिक निधन हो गया था. उसके बाद इस सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की प्रतिभा सिंह जीती थी. प्रतिभा सिंह हिमाचल प्रदेश के छह बाद सीएम रहे वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं. वे वर्तमान में हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं. अगर यही रूझान वोटों में तब्दील हुआ तो हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से एनडीए वहां क्लीन स्वीप कर सकता है.

हालांकि हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों सियासी तूफान उठा था और कांग्रेस की सुक्खू सरकार संकट में आ गई थी. उस समय एकबारगी लगने लग गया था कि सीएम सुक्खू को कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कांग्रेस ने डैमेज कंट्रोल करते हुए वहां अपनी सरकार बचा ली थी. लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए हुए ओपिनियन पोल में बीजेपी बेहद मजबूत कंडीशन में नजर आ रही है. उसे I.N.D.I. के मुकाबले दो दुगुने से भी वोट शेयर मिलता नजर आ रहा है.

एक लाख से भी ज्यादा सैंपल साइज पर किए गए News18 Mega Opinion Poll में एनडीए काफी स्ट्रांग पोजिशन के साथ आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इस मेगा ओपिनियन पोल के लिए ट्रेंड टीम से सर्वे का काम कराया गया है. इसके लिए बाकायदा 10 फील्‍ड वर्क एजेंसीज को हायर किया गया था. इस पूरी प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचाने के लिए क्‍वालिटी कंट्रोल का विशेष ख्‍याल रखा गया है, जिससे निष्‍पक्ष डाटा के साथ लोकसभा चुनाव की सही तस्‍वीर सामने आ सके.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool