News18 Mega Opinion Poll : असम में NDA मजबूत स्थिति में, मिल सकता है 49 फीसदी वोट शेयर

दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले न्यूज 18 के मेगा ओपिनियन पोल (News18 Mega Opinion Poll) में असम में एडीए बेहद मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है. इस ओपिनियन पोल में असम सूबे में एडीए को 49 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. यानी एनडीए असम के कुल वोट शेयर में लगभग आधा वोट शेयर ले जा सकता है. जबकि उसके मुकाबले इंडी गठबंधन को 35 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना सामने आई है. शेष 16 फीसदी वोट शेयर अन्य में बंट सकता है.

आपेनियन पोल के मुताबिक यह 16 फीसदी वोट शेयर में से 6 प्रतिशत एआईयूडीएफ, 2 फीसदी बीपीएफ और 8 फीसदी अन्य के खाते में जा सकता है. इस मेगा ओपिनियन पोल में असम की कुल 14 सीटों से 12 एनडीए के खाते में आने का अनुमान है. शेष दो सीटें भी इंडी गठबंधन को नहीं मिलकर एक-एक एआईयूडीएफ और बीपीएफ के खाते में जाती दिख रही है. सर्वे में सामने आए परिणाम एनडीए को उत्साहित करने वाले हैं. असम में वर्तमान में बीजेपी की सरकार है.

इस ओपनियन पोल में देश की 95 फीसदी लोकसभा की सीटों का प्रतिनिधित्‍व किया गया है. देशभर में एक लाख से भी ज्यादा सैंपल साइज पर किए गए न्यूज 18 के मेगा ओपिनियन पोल में एनडीए काफी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है. इस ओपिनियन पोल को लेकर लोगों में खासा उत्सुकता है. ट्रेंड टीम की ओर से किए गए इस सर्वे में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए क्‍वालिटी कंट्रोल पर खास ध्यान दिया गया है.

इस ओपिनियन पोल में एनडीए केवल असम ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे बड़े राज्यों समेत देशभर में वोट बैंक में बढ़त बनाता हुआ नजर आ रहा है. आपिनियन पोल के लिए सर्वे में शामिल की गई प्रत्‍येक लोकसभा सीट के तहत आने वाली विधानसभा की 3 सीटों और 5 पोलिंग बूथ पर सर्वे किया गया ताकि निष्‍पक्ष डाटा प्राप्त किए जा सकें.

Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool