NEET UG Result 2024 : नीट यूजी में कैसे आए 718 और 719 मार्क्स? आरोपों पर NTA ने दिया जवाब

NEET UG Result 2024 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पहले तो नीट यूजी 2024 का रिजल्ट निर्धारित समय से 10 दिन पहले जारी करके चौंका दिया. इसके बाद कैंडिडेट्स रिजल्ट देखकर सदमे में आ गए. 67 स्टूडेंट्स ने नीट यूजी 2024 रिजल्ट में पहली रैंक हासिल की है. इन सभी को 720 में से पूरे 720 अंक मिले हैं. साथ ही सीरियल नंबर 62 से लेकर 69 तक के नीट रोल नंबर एक ही सेंटर या आसपास के सेंटर से हैं. इनमें सें आठ में से छह स्टूडेंट्स को 720 में से 720 अंक, अन्य दो को 719, 718 अंक मिले हैं. इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जर्बदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. लोगों का पहला सवाल तो यही है कि 719 और 718 अंक कैसे मिल सकते हैं.

सवालों के घेरे में नीट यूजी रिजल्ट 

स्टूडेंट्स का कहन है कि हर सवाल चार नंबर का होता है. गलत जवाब देने पर एक अंक कटते हैं मतलब निगेटिव मार्किंग होती है. अगर कोई छात्र सभी सवालों के सही जवाब देता है तो उसे 720 में से 720 अंक मिलेंगे. अगर एक सवाल छोड़ देता है तो 716 अंक मिलेंगे. जबकि यदि कोई एक सवाल गलत करता है तो उसे 715 अंक मिलेंगे. विशाखा सुमन नाम की कैंडिडेट को 719 और यश कटारिया को 718 अंक मिले हैं. ऐसा कैसे हुआ. इसके चलते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #Neet_paper_रद्द_करो हैश टैग के साथ कई स्टूडेंट्स रिजल्ट में धांधली के आरोप लगा रहे हैं. एनटीए ने अब स्टूडेंट्स के आरोपों पर सफाई देते हुए बताया है कि किस तरह 719 और 718 अंक मिले हैं.

NEET UG Result 2024

कई लोग एनटीए की ओर मामले पर दी गई सफाई से भी संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि इन्फॉर्मेशन ब्रोशर में यह जानकारी क्यों नहीं दी गई.

<br/>
NEET UG 2024 Results, NEET UG Result 2024, neet ug paper leak, NEET UG Results Controversy, neet ug toppers list, neet ug score card, neet ug cut off 2024, neet ug result social media viral, NEET Topper,  NEET Result,  NEET,नीट टॉपर, नीट रिजल्ट, एनईईटी” width=”606″ height=”486″ /></p>

<p><strong>एनटीए ने बताया कैसे मिले 718 और 719 अंक</strong></p>

<p>नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्पष्टीकरण जारी किया है. एजेंसी ने बताया है कि 5 मई को परीक्षा के दौरान बहुत से स्टूडेंट्स का समय बर्बाद हुआ था. स्टूडेंट्स ने इसकी शिकायत एनटीए से की थी. उनकी शिकायतों और इससे संबंधित कोर्ट केस का ध्यान रखते हुए स्टूडेंट्स को मुआवजे के रूप में ग्रेस मार्क्स दिए गए. इस दौरान कुछ कैंडिडेट्स के लिए नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला लागू किया गया. जो कि 13 जून 2018 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद टाइम लॉस की स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया था. ग्रेस मार्क्स देने की वजह से ही कुछ स्टूडेंट्स के 718 और 719 मार्क्स आए हैं.</p>

<p><strong>ये भी पढ़ें </strong><br/>
<a class=cp_article_hyperlink class=NEET UG 2024: रोज 6 घंटे पढ़ाई, 2 साल तक की तैयारी, बन गए नीट यूजी टॉपर, अब यहां लेंगे एडमिशन

NEET 2024 UG Result: नीट यूजी रिजल्ट में मार्क्स और रैंक में इतना अंतर क्यों है? समझिए पूरा हिसाब-किताब

Tags: Education news, Neet exam, Paper Leak

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool