Search
Close this search box.

NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा कब होगी? जल्द आएगी नई डेट, रिवीजन में न रखें कोई कमी

नई दिल्ली (NEET PG 2024). नीट परीक्षा चर्चा में है. नीट यूजी 2024 पेपर लीक मामले की वजह से सुर्खियों में है और नीट पीजी स्थगित होने के कारण. नीट पीजी परीक्षा 23 जून को होने वाली थी. लेकिन मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम से 12 घंटे पहले अभ्यर्थियों को पेपर कैंसिल होने की सूचना दी गई थी. इसकी वजह से सभी को काफी परेशानी भी उठानी पड़ी. नीट पीजी 2024 पर लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, एनबीई जल्द ही एग्जाम डेट रिलीज करने की तैयारी में है.

एमबीबीएस व बीडीएस की डिग्री हासिल करने के बाद डॉक्टरी की किसी स्ट्रीम में स्पेशलाइजेशन करने के लिए नीट पीजी परीक्षा देना जरूरी है. हर साल 2-3 लाख डॉक्टर्स नीट पीजी परीक्षा पास करके फिर से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेते हैं. नीट पीजी 2024 परीक्षा जुलाई के पहले हफ्ते में हो सकती है. इसकी जानकारी एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर दी जाएगी. नीट पीजी परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.

NEET PG Exam: नीट पीजी परीक्षा स्थगित क्यों हुई थी?
नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने के पीछे कोई ठोस कारण नहीं दिया गया था. बता दें कि 05 मई, 2024 को हुई नीट यूजी परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. फिल्हाल इस मामले की जांच सीबीआई के हाथों में है. इसी बीच नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने नीट पीजी परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया था. अधिकारियों के मुताबिक, नीट पीजी पेपर कॉम्प्रोमाइज नहीं हुआ है. सिर्फ मौजूदा हालात को देखते हुए उसे कैंसिल कर दोबारा आयोजित करवाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- खत्म होने वाली है मौज, इस दिन खुल जाएंगे स्कूल, फटाफट खत्म कर लें होमवर्क

NEET PG Admit Card: क्या नीट पीजी एडमिट कार्ड दोबारा जारी किए जाएंगे?
नीट पीजी परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित नहीं करवाई जाती है. इस मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम का जिम्मा एनबीई यानी नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन को दिया गया है. नीट पीजी 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड दोबारा जारी किए जाएंगे या नहीं, इस पर भी अभी कोई अपडेट नहीं है (NEET PG 2024 Admit Card). अगर नीट पीजी परीक्षा केंद्रों में कोई बदलाव किया जाएगा तो नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड भी नए सिरे से रिलीज किए जाएंगे. इसकी जानकारी भी nbe.edu.in पर ही दी जाएगी.

नीट पीजी परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि एग्जाम डेट कभी भी जारी हो सकती है. इसलिए अपने रिवीजन पर फोकस करें. उसमें किसी तरह की कोई कोताही न बरतें.

यह भी पढ़ें- जुलाई में है सीटीईटी परीक्षा, कब आएंगे एडमिट कार्ड? चेक करें डिटेल्स

Tags: NEET, Neet exam, Paper Leak

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool