रांची. नीट पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड माने जाने वाले संजीव मुखिया के करीबियों की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है. NEET पेपर लीक मामले में चिंटू, मनीष के बाद अब संजीव मुखिया के एक और करीबी रॉकी का नाम पर ऊपर आ रहा है. दरअसल NEET पेपर लीक कांड मामले में गिरफ्तार चिंटू ने पूछताछ के दौरान EOU के समक्ष कई अहम खुलासे किए हैं. प्रश्नपत्र मामले में शामिल कुछ लोगों के नाम का खुलासा चिंटू के बयान के आधार पर किया गया है, जिसमे फिर एक बार फिर राजधानी रांची का नाम जुड़ता नजर आ रहा है. NEET प्रश्नपत्र लीक मामले में इस बार एक रांची के चुटिया इलाके में रेस्टूरेंट संचालक रॉकी का नाम सामने आया है.
दरअसल रेस्टोरेंट संचालक रॉकी का नाम देवघर से गिरफ्तार चिंटू की गिरफ्तारी के बाद सामने आया है. चिंटू ने बिहार के आर्थिक अपराध इकाई को पूछताछ में यह जानकारी दी है. मिली जानकारी के अनुसार चिंटू ने यह भी बताया है कि NEET पेपर के सॉल्वड आंसर रॉकी के माध्यम से सबसे पहले बायोलॉजी के प्रश्न-पत्र एवं उत्तर आए थे. इसके बाद फिजिक्स और अंत में केमेस्ट्री के प्रश्न पत्र के आंसर आए थे. रांची के रॉकी के द्वारा जो सॉल्वड पेपर चिंटू को दिए गए थे, उस पेपर को चिंटू ने बिहार भेजा था. बताया जाता है की अतुल वत्स, अंशुल सिंह समेत अन्य के सीधे संपर्क में रॉकी था.
जांच में ये बात भी सामने आई है रॉकी मूल रूप से बिहार के नालंदा का रहनेवाला है. संजीव मुखिया का करीबी है. चिंटू ने ये बताया कि पटना के खेमनी चक स्थित लर्न एंड प्ले स्कूल में करीब 35 छात्रों को प्रश्न पत्र और उत्तर रटवाने के लिए यही वाई फाई प्रिंटर की मदद ली गई थी. इस प्रिंटर के माध्यम से ही से 10 से 12 प्रति का प्रिंट निकाला गया था. इस मामले का मुख्य मास्टर माइंड अतुल वत्स, अंशुल सिंह समेत अन्य के सीधे संपर्क में रॉकी रहा था. वही जांच में कई जगह अनियमितता पाई गई है जिसमे प्रश्नपत्र की ट्रांसपोर्टिंग सहित अन्य बिंदु हैं, जिसे लेकर लगातार जांच की जा रही है.
बता दें, इससे पूर्व भी सिकंदर यदुवेंदु और अवधेश राय के जरिए रांची का नाम NEET पेपर लीक से जुड़ा था. ये दोनो भी मूल रूप से भले बिहार के हो लेकिन वर्तमान पता इनका रांची से ही रहा है जिस कारण रांची का नाम पूर्व में ही NEET पेपर लीक से जुड़ गया था. वहीं अवधेश के द्वारा ही NEET पेपर लीक को लेकर एक मीटिंग कराई गई थी. ये मीटिंग भी रांची के रिंग रोड इलाके स्थित एक होटल में की गई थी.
Tags: Bihar News, Neet exam, PATNA NEWS, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 15:14 IST