पटनाः नीट पेपर लीक केस से पूरा देश हिल गया है. यह मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं. इन्हीं आरोपियों में से एक है झारखंड के देवघर से गिरफ्तार किया गया चिंटू. जिसका काम पेपर आउट कराना है. नीट पेपर की आंसर शीट भी चिंटू के मोबाइल पर ही सबसे पहले आई थी. ऐसे में चिंटू उर्फ सिंटू की हिस्ट्री जानने के लिए न्यूज़ 18 की टीम उसके गांव तक जा पहुंची.
नीट पेपर लीक कांड में झारखंड के देवघर से चिंटू उर्फ सिंटू उर्फ बलदेव को गिरफ्तार किया गया था. वह गांव कराई सराय के गुलरिया बीघा का रहने वाला है. न्यूज़ 18 की टीम जांच करने उसके गांव तक जा पहुंची. बता दें कि चिंटू की गिरफ्तारी के बाद से घर वाले भी गायब हैं. उसके पिता ओमप्रकाश शाह ने हार्डवेयर की दुकान खोली थी. तो वहीं चिंटू की पत्नी पेशे से नर्स है. गांव वालों ने बताया चिंटू गांव बहुत कम आया करता है.
यह भी पढ़ेंः NEET Paper Leak: 10 करोड़ का खेल…? 16 चेक, 6 पास बुक और 5 ATM कार्ड, मां-बाप से होगी पूछताछ?
चिंटू लीक पेपर कांड के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया का राइट हैंड है. चिंटू के मोबाइल पर ही नीट की आंसर शीट आयी थी. जिसके बाद खेमनी चक के लर्न प्ले स्कूल में इसी आंसर शीट को रटवाया गया था. इस दौरान नीट के 20 से 25 अभ्यर्थियों ने आंसर रटे थे. संजीव मुखिया के मोबाइल से ही चिंटू के मोबाइल पर नीट का क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट भेजी गई थी.
बता दें कि मामले में आरोपियों के खिलाफ बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOU) की जांच तेज हो गई है. इसी कड़ी में NEET पेपर लीक मामले में माफियाओं के पास से 3 दर्जन से ज्यादा एडमिट कार्ड, आधारकार्ड और पैन कार्ड बरामद किए गए हैं. माफियाओं के पास से मिले सभी दस्तावेजों की जांच होगी. EOU ने माफियाओ के पास से 16 चेक, 6 पास बुक, 5 एटीएम कार्ड ओर ट्रांजेक्शन स्लिप भी बरामद की हैं. ऐसे में अब मामले की कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.
Tags: Bihar News, Neet exam, Paper Leak, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 15:22 IST