रॉकी नाम के शख्स ने व्हाट्सएप पर चिंटू को प्रश्न पत्र भेजे थे.ईओयू को पेपर लीक कराने के मामले में हजारीबाग के ओएसिस स्कूल पर है शक.
पटनाः नीट पेपर लीक की जांच कर रही बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध ईकाई को हजारीबाग के ओएसिस स्कूल पर पेपर लीक करने का शक है. हजारीबाग के कल्लु चौक स्थित ओएसिस स्कूल को नीट के पेपर के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था. ईओयू को शक है कि स्कूल की मिलीभगत से क्वेश्चन पेपर लीक किया गया है. पेपर या तो स्कूल में पहुंचने के बाद लीक हुआ है या फिर बैंक से पेपर निकलने के बाद लीक हुआ है.
बता दें कि प्रश्न-पत्र का बॉक्स पहले कार्टन टेप से बंद रहता है. फिर उसके अंदर स्टील का बॉक्स होता है, जो कि डिजिटली लॉक होता है. उस बॉक्स के अंदर कुल 3 पैकेट होते हैं, जिसमें कुल 72 प्रश्न-पत्र रहते हैं. वहीं परीक्षा दिलाने के लिए एनटीए की तरफ से हर एक जिले में एक कोऑर्डिनेटर होता है. जबकि एक सेंटर पर 1 सुप्रीटेंडेंट, 1 ऑब्जर्वर, 2 डिप्टी सुपरिटेंडेंट, 2 इन्विजिलेटर होते हैं. प्रश्न पत्र का बॉक्स जब खोला जाता है तो ये सभी लोग मौजूद होते हैं. साथ में 2 छात्र भी होते हैं.
हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक को एनटीए की तरफ से डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर बनाया गया था. सेंटर पर इसी स्कूल के वाईस प्रिंसिपल को सेंटर सुपरिटेंडेंट और एक प्रोफेसर को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया था. बता दें कि परीक्षा के दिन सुबह के वक्त प्रश्न पत्र बैंक से निकलता है. बैंक से प्रश्न पत्र ले जाने के लिए डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर और सेंटर के सुप्रीटेंडेंट मौजूद रहते हैं. बता दें कि बिहार में प्रश्न पत्र और उसके आंसर भेजने वाले चिंटू को रॉकी नाम के शख्स ने व्हाट्सएप पर प्रश्न पत्र भेजे थे. रॉकी रांची में ही रेस्टोरेंट चलाता है. रॉकी मूल रूप से बिहार के नवादा का रहने वाला है. बता दें कि ईओयू ने पूरी जांच अब सीबीआई को सौंप दी है. सीबीआई सोमवार को ईओयू के दफ्तर भी पहुंच चुकी है.
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 11:42 IST