NDA को मिला नया कमांडेट, वाइस एडमिरल गुरचरण सिंह बने हेड, समुद्र में मनवा चुके हैं अपना लोहा

नई दिल्ली. वाइस एडमिरल गुरचरण सिंह (Vice Admiral Gurcharan Singh) ने शनिवार 25 मई को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के कमांडेंट का पदभार ग्रहण किया है. एक तोपखाने और मिसाइल विशेषज्ञ के रूप में उन्होंने भारतीय नौसेना के जहाज रंजीत और प्रहार पर काम किया है. उन्हें तीन स्वदेशी युद्धपोतों के कमीशनिंग क्रू का हिस्सा होने का भी गौरव प्राप्त है. वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (खड़गवासला) के पूर्व छात्र रह चुके हैं. 1990 को भारतीय नौसेना में कमीशन हुए थे. वे समुद्र और तट दोनों पर कई पदों पर कार्य किया.

सिंह आइएनएस ब्रह्मपुत्र (गनरी) ऑफिसर के रूप में आइएनएस शिवालिक पर कार्यकारी अधिकारी के रूप में और आइएनएस कोच्चि पर कमांडिंग ऑफिसर के रूप में रह चुके हैं. उन्होंने आइएनएस विद्युत और आइएनएस खुखरी की कमान भी संभाली है. वे आइएनएस द्रोणाचार्य (गनरी स्कूल) में प्रशिक्षक और गोवा के नेवल वॉर कॉलेज के डिप्टी कमांडेंट रह चुके हैं. उनके स्टाफ कार्यकाल में कार्मिक निदेशालय/ एनएचक्यू कार्मिक के सहायक प्रमुख, नौसेना खुफिया निदेशालय/ एनएचक्यूऔर भारतीय नौसेना वर्क-अप टीम में नियुक्तियां शामिल हैं.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक 29 नवंबर 2022 को उन्होंने पूर्वी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग का पदभार संभाला.15 जनवरी 2024 को वाइस एडमिरल के पद पर उनका प्रोमोशन हुआ था. उन्होंने कर्मियों और नौसेना समुदाय की कार्य स्थिति में सुधार के लिए विभिन्न पहल की. उन्हें अपने बैच में ‘प्रारंभिक ट्रेनिंग के दौरान समग्र योग्यता क्रम में प्रथम स्थान’ प्राप्त करने के लिए एडमिरल कटारी ट्रॉफी से सम्मानित किया जा चुका है.

उनकी कमान में आइएनएस खुखरी को दिसंबर 2011 में समग्र परिचालन और एंटी-पायरेसी ऑपरेशन के सफल संचालन के लिए चीफ ऑफ नेवल स्टाफ के ‘यूनिट प्रशस्ति पत्र’ से सम्मानित किया गया था. उन्हें एफओसी-इन-सी कमेंडेशन (2002), नौसेना पदक (2020) और अति विशिष्ट सेवा पदक (2024) से भी सम्मानित किया गया है. उनकी शैक्षणिक योग्यताओं में एमएससी और एमफिल (रक्षा और सामरिक अध्ययन) शामिल हैं.

सिंह डीएसएससी वेलिंगटन में स्टाफ कोर्स, नेवल वॉर कॉलेज में उच्च कमान और भारत में एनडीसी पाठ्यक्रमों के अलावा, उन्होंने नेशनल इंटेलिजेंस यूनिवर्सिटी (एनआईयू), वाशिंगटन में समुद्री खुफिया पाठ्यक्रम और स्टॉकहोम, स्वीडन में संयुक्त राष्ट्र स्टाफ ऑफिसर्स कोर्स (यूएनएसओसी) में भाग लिया है.

Tags: India Defence, India Navy

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool