NDA में शीट शेयरिंग की डील पक्की, इस फॉर्मूले से निकला सॉल्यूशन, जानिए हाजीपुर का क्या हुआ?

पटना. बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग का मुद्दा लगभग सुलझा लिए जाने का दावा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसको लेकर एक दो दिनों में घोषणा हो सकती है. सू्त्रों के हवाले से खबर है कि एनडीए में किस दल को कितनी सीट मिलेगी इसको लेकर बातचीत लगभग फाइनल है. इसका फॉर्मूला भी सामने आ गया है. मिली जानकारी के अनुसार, काफी माथापच्ची हुई है और बीजेपी, जेडीयू के साथ चिराग पासवान, पशुपति पारस, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी की पार्टी के लिए सीटों का मुद्दा लगभग हल हो चुका है.

अब सवाल है कि किसके हिस्से में कितनी सीट आएगी? दरअसल, एनडीए में नीतीश कुमार की वापसी के बाद से ही इसको लेकर पेंच फंस गया था. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा और जदयू दोनों ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ा था. तब लोजपा को 6 सीट दी गई थी. पिछले चुनाव में एनडीए ने 40 में से 39 सीटें जीतीं थी. इस बार पार्टियों की संख्या 6 हो गई है और सीटों को लेकर अभी तक पेंच फंसा हुआ बताया जा रहा था. लेकिन, सूत्र बताते हैं कि अब सीट शेयरिंग का फॉर्मूला निकाल लिया गया है.

बता दें कि पीएम मोदी ने इस बार एनडीए के लिए 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में सर्वसम्मति और एकजुटता से लोकसभा चुनाव लड़ने पर ही यह लक्ष्य साधा जा सकता है. सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के मंच से औरंगाबाद और बेगूसराय की जनसभाओं में कहा भी था कि सबको मिलजुलक को मजबूती से काम करना है. सीएम नीतीश ने यह संदेश अपने एनडीए के साथियों के लिए भी दिया था. यही कारण है कि अब 17-16-5-1-1 का फॉर्मूला तैयार हो गया है और अब इसकी घोषणा भर बाकी बताई जा रही है.

सूत्रों से खबर है कि भाजपा इस बार भी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन जदयू को इस बार पिछली बार की तुलना में एक सीट कम मिलेगी, यानी वह 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इन दोनों को मिलाकर 33 सीटें हो जाती हैं. अब बची 7 सीटों में लोजपा के दोनों गुट, आरएलजेडी और हम को दी जाएगी. इसमें 5 सीटें पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान में 2+3 के हिसाब से दी जाएंगी. वहीं उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी की पार्टी के हिस्से 1-1 सीट आएगी.

हालांकि, हाजीपुर सीट को लेकर पेंच फंसा हुआ है कि आखिर यहां से वर्तमान सांसद पशुपति कुमार पारस लड़ेंगे या फिर चिराग पासवान? बताया जा रहा है कि पारस को मनाने की कोशिशें जारी हैं और उन्हें राज्यसभा के जरिये संसद में ले जाने की तैयारी है. वहीं, हाजीपुर से चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) से उनकी मां उम्मीदवार हो सकती हैं, या फिर वह स्वयं भी यहां से चुनाव लड़ सकते हैं. बहरहाल, सीट शेयरिंग का अंतिम रूप क्या निकलकर आता है यह देखने वाली बात होगी.

Tags: Bihar NDA, Bihar News, Bihar politics, Former CM Jitan Ram Manjhi, Hindustani Awam Morcha, Jitan ram Manjhi, Upendra kushwaha

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool