हाइलाइट्स
अखिलेश यादव वैसे तो एनडीए गठबंधन पर हमला कर रहे थे
लेकिन उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने NDA को जिताने की अपील कर दी
प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वैसे तो एनडीए गठबंधन पर हमला कर रहे थे, लेकिन इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा दिया कि समाजवादी लोग आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए परिवार को जिताने का काम करेंगे। हालांकि उन्होंने तुरंत बात को संभालते हुए कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगी दलों का 400 पार का सपना कभी पूरा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन और पीडीए परिवार देश में परिवर्तन लाने का काम करेगा. इंडिया गठबंधन और पीडीए परिवार एनडीए को 400 बार हराने का भी काम करेगा. उन्होंने कहा कि आज किसानों के सामने संकट है. बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया था, लेकिन आज किसानों कि आय बीजेपी ने छीन ली है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज से बेहतर सरकार की हालत को कौन जानेगा, जहां पर आरओ व एआरओ भर्ती पेपर लीक के बाद नौजवान सड़कों पर था.
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने दबाव बनाया, लेकिन मैं छात्रों को बधाई देता हूं कि उन्होंने री एग्जाम कराने का पूरा दबाव बनाया और सरकार को झुकना पड़ा. अखिलेश यादव ने पेपर लीक मामले पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर पेपर लीक करा रही है. सरकार नौजवानों को नौकरी नहीं देना चाहती है. उन्होंने पेपर लीक मामले को लेकर गणित समझते हुए कहा कि बीजेपी का वोट लीक हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि यूपी की 80 लोकसभा सीटों में हर विधानसभा में सवा लाख वोट बीजेपी का लीक हो गया है. जिससे यूपी में भाजपा का पूरी तरह से सफाया होने जा रहा है.
जल्द प्रत्याशी होंगे घोषित
अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा के सवाल पर कहा कि जल्द ही पार्टी प्रत्याशी घोषित कर देगी और चुनाव आते-आते जनता बीजेपी को हराने के लिए तैयार रहेगी. मायावती के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गठबंधन हो चुका है और अब लड़ाई में जनता के बीच जा रहे हैं. कन्नौज से खुद अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि कन्नौज देश की राजधानी रही है. उन्होंने कहा कि कन्नौज नहीं 80 हराओ का नारा है. अखिलेश यादव ने बीजेपी हटाओ लोकतंत्र बचाओ का भी नारा दिया. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा हटाओ संविधान बचाओ भाजपा हटाओ नौकरी बचाओ. अखिलेश यादव ने खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि लोकतंत्र में चुनाव इसीलिए आते हैं कि चुनाव लड़ा जाए. उन्होंने कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे और लड़ायेंगे भी. इसके साथ ही आंदोलन को भी आगे बढ़ाएंगे.
अखिलेश यादव की फिसली जुबान
कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से सपा विधायक पूजा पाल के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात पर अखिलेश यादव ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि जो राजनेता या राजनीति करने वाले लोग हैं, वह सम्मान के लिए राजनीति करते हैं. जबकि कुछ लोग सामान के लिए राजनीति करते हैं. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि जो विकसित भारत का सपना दिखा रहे थे वह विधायकों और मंत्रियों को तोड़ने के लिए पैकेज देकर खरीद फरोख्त कर रहे हैं. हालांकि बोलते हुए अखिलेश यादव की जुबान फिसल गई और उन्होंने यह कह दिया कि इंडिया गठबंधन और एनडीए परिवार को जितायें यही आह्वान समाजवादियों की ओर से है.
मदरसों को लेकर कही ये बात
अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले यूपी में हजारों मदरसे बंद किए जाने के सवाल पर कहा कि हमारे देश और प्रदेश में आजादी थी कि संस्कृत पढ़ाई जाए. मदरसों में उर्दू पढ़ाई जाए. इसके लिए मदरसा बोर्ड का गठन किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल मदरसे नहीं बंद कर रही है, बल्कि संस्कृत विद्यालयों को भी बंद कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि नेताजी मुलायम सिंह के समय में संस्कृत विद्यालयों गुरुओं और संस्थाओं के लिए जो कुछ दिया था, उसे भी छीनने का काम प्रदेश की सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल एक समाज के दुश्मन नहीं है बल्कि वह पूरे देश की दुश्मन है.
ओवैसी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने पर बचते दिखे
वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के इंडिया गठबंधन में शामिल होने को लेकर बनाए जा रहे दबाव और पांच लोकसभा सीटें मांगे जाने पर अखिलेश यादव ने सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन मीडिया कर्मियों का ध्यान हटाते हुए कहा कि गंगा बहुत गंदी है. आपको इस बात की चिंता करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चीन की सीमा पर भारतीय जवानों का स्मारक रेजांगला में बना हुआ था, जिसे चीन ने तोड़ दिया है. लेकिन बीजेपी के पास इसका कोई जवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रोरल बांड को लेकर जो कहा है बीजेपी उससे भी पीछे भाग रही है. सुप्रीम कोर्ट इलेक्ट्रोरल बांड देने वाले लोगों की सूची मांगी है. लेकिन बीजेपी इसके लिए 6 महीने का समय मांग रही है. इससे बड़ा कोई भ्रष्टाचार नहीं हो सकता है. यह सबसे बड़ी चिंता का विषय है.
वरिष्ठ सपा नेता कुंवर रेवती रमन को मनाएंगे
को वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह की नाराजगी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि वह नाराज नहीं है, हम उनसे बात करेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि उनसे बातचीत के लिए वह दोबारा प्रयागराज जल्द आएंगे. उनके साथ बैठकर चाय पियेंगे तो मामला पूरी तरह ठीक हो जाएगा.
एमपी के सीएम मोहन यादव को लेकर कही ये बात
वहीं लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के लखनऊ और आजमगढ़ दौरे और लखनऊ में हुए यादव महाकुंभ से समाजवादी पार्टी के यादव वोटो में सेंध मारी के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा यह बीजेपी की पुरानी ट्रिक है. लेकिन यह दांव बीजेपी का उल्टा पड़ेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि उनके गांव सैफई में जो मेडिकल कॉलेज उनके कार्यकाल में बनवाया गया था, उसमें कई जगहों पर छतें नहीं हैं. इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है. 500 बेड के अस्पताल की दुर्दशा हो रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की पहली सूची में बिहार बाहर था, अब बीजेपी बिहार के नेताओं को मनाने में जुटी है. गौरतलब है कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पार्टी के दो नेताओं के यहां आयोजित वैवाहिक समारोह में शिरकत करने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे.
.
Tags: Akhilesh yadav, Loksabha Election 2024, UP latest news
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 06:32 IST