श्रीनिवास नायडू
जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में नकक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं. 6 जून को 5 जिलों के सुरक्षा बलों ने पूर्व बस्तर डिविजनल के बड़े कैडर नक्सलियों को ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बीजापुर और बस्तर की डीआरजी और आईटीबीपी के जवानों को जिले के सरहदी इलाकों में बड़े नक्सलियों के होने की खबर मिली थी. इसके बाद गोबेल जंगल में नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इस ऑपरेशन में जवानों ने 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया है.
मारे गए नक्सलियों में 3 महिला और 3 पुरुष शामिल है. उनके शवों की शिनाख्ति के बाद मारे गए नक्सलियों की पहचान कपनी नंबर 6 के 1 ,पीपीसीएम 1 डिप्टी कमाण्डर 2, पार्टी मेंबर के 2 और 1 ब्यानार एरिया का ACM के रूप में हुई है. साथ ही घटना स्थल से 313, 315, बीजीएल लांचर और कई विस्फोटक सामग्रियों को भी सुरक्षा बलों ने बरामद किया है.
38 लाख का था इनाम
मारे गए सभी नक्सलियों पर कुल 38 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था. इस मुठभेड़ में 3 जवान भी घायल हुए थे, जो खतरे से बाहर है. वहीं इस सफल ऑपरेशन के बाद बस्तर संभाग के 5 पुलिस अधीक्षक और बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जो ऑपरेशन लॉन्च किया गया था उसमें 6 नक्सलियों को डीआरजी और आईटीबीपी के जवानों ने ढेर किया है और मौके से काफी हथियार भी बरामद किए गए है.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि 5 जिलों के इंटर स्टेट ऑपरेशन में सभी पुलिस अधीक्षकों ने नजर बनाए हुए रखा हुआ था. साथ ही उन्होंने कहा कि इन 5 महीनों में सुरक्षा बल ने नक्सलियों के उकोर इलाक़ों में जाकर ऑपरेशन किया है. अब तक 5 महीने में सुरक्षा बलों ने 123 नक्सलियों को ढेर कर दिया है.
Tags: Anti naxal operation, Chhattisgarh news, Police encounter, Police naxalite encounter
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 18:48 IST