भारत में चाय के शौकीनों की कमी नहीं है. चाहे ठंड हो या गर्मी, चाहे बारिश हो रही हो या तूफ़ान आ रहा हो, लोगों से बस चाय के बारे में पूछ लीजिये. आपको ना कभी ना सुनने के लिए नहीं मिलेगा. चाय के शौकीन लोगों को पहाड़ों पर भी तलब उठती है और समुद्र में भी. चाय के एक ऐसे ही शौक़ीन ने बाइक से चलते हुए अपनी तलब मिटाने के लिए अपनी गाड़ी को ही चाय का डिस्पेन्सर बना डाला.
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो हर टी लवर के लिए एक सपना ही है. इस शख्स ने अपनी बाइक में ऐसी तिगड़म भिड़ाई कि अब उसकी गाड़ी चाय उगलती है. इसके लिए सिर्फ शख्स को अपने मोबाइल से इसका क्यूआर कोड स्कैन करना होता है. इसके बाद उसकी बाइक चाय उगलने लगती है.
पीछे से निकलती है
वीडियो में दिख रही बाइक में हरियाणा का नंबर नजर आ रहा है. हरियाणा के इस छोरे ने खेत के किनारे अपनी बाइक लगाई. इसके बाद अपने फोन से इसके पीछे लगा क्यूआर कोड स्कैन किया. इसके बाद हुआ असली चमत्कार. बाइक के पीछे से चाय निकलने लगी. शख्स ने कप में चाय को जमा किया और चुस्कियां लेने लगा. लॉन्ग जर्नी में जब चाय की कोई दुकान नजर नहीं आती, ऐसे में ये बाइक टी लवर्स के लिए वरदान की तरह साबित हो सकता है.
लोगों को आया मजा
शख्स के इस इन्वेंशन ने लोगों का ध्यान खींचा. लोगों ने इस आइडिया की जमकर तारीफ़ की. बाइक के पीछे चाय की कप रखने के लिए एक फ़ोर्डेबल ट्रे भी मौजूद है. इस अनोखे चाय वाली बाइक के वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि इसे तो नासा में जाना चाहिए. वहीं एक ने लिखा कि ये आइडिया भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए.
.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, New Invention, Shocking news
FIRST PUBLISHED : April 9, 2024, 11:13 IST