गुलशन कश्यप/जमुई. मुंगेर विश्वविद्यालय में पीजी सेमेस्टर 1 और सेमेस्टर 3 की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. जहां पीजी सेमेस्टर 1 की परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय के द्वारा तारीखों की घोषणा कर दी गई है, तो वहीं पीजी सेमेस्टर 3 के परीक्षा को लेकर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा को लेकर चार ग्रुप बनाए गए हैं. चार परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं, वहीं केवल एक विषय में विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण परीक्षा केंद्र की संख्या को बढ़ाकर 5 कर दिया गया है. गौरतलब है कि अगले 18 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक पीजी सेमेस्टर 1 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसे लेकर चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं एईसीसी पेपर 2 के लिए आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर में एक अतिरिक्त परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
मुंगेर विश्वविद्यालय के मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमर कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर चार ग्रुप में सभी विषयों को बांटा गया है. ग्रुप ए में गणित, जूलॉजी, बॉटनी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, कॉमर्स, ग्रुप बी में हिंदी, उर्दू, फिलासफी, बांग्ला, होम साइंस, संगीत, अंग्रेजी, ग्रुप सी में इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस तथा ग्रुप डी में इतिहास, भूगोल, संस्कृत, साइकोलॉजी और सोशियोलॉजी को रखा गया है. परीक्षा को लेकर तैयारी की जा रही है तथा 18 मार्च से 5 अप्रैल तक चलने वाले परीक्षा को लेकर चार केंद्र बनाए गए हैं. पीजी सेमेस्टर 3 की परीक्षा के लिए जमालपुर कॉलेज जमालपुर, विश्वनाथ लॉ कॉलेज मुंगेर, एसके कॉलेज लोहंडा जमुई और महिला कॉलेज खगड़िया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
यहां देखिए पीजी सेमेस्टर 3 की परीक्षा का पूरा शेड्यूल
18 मार्च ग्रुप बी, सीसी 10 ग्रुप ए, सीसी 10
19 मार्च ग्रुप डी, सीसी 10 ग्रुप सी, सीसी 10
20 मार्च ग्रुप बी, सीसी11 ग्रुप ए, सीसी 11
21 मार्च ग्रुप डी, सीसी 11 ग्रुप सी, सीसी 11
23 मार्च ग्रुप बी, सीसी 12 ग्रुप ए, सीसी 12
28 मार्च ग्रुप डी, सीसी 12 ग्रुप सी, सीसी 12
30 मार्च ग्रुप बी, सीसी 13 ग्रुप ए, सीसी 13
2 अप्रैल ग्रुप डी, सीसी 13 ग्रुप सी, सीसी 13
3 अप्रैल ग्रुप बी, सीसी 14 ग्रुप ए, सीसी 14
4 अप्रैल ग्रुप डी, सीसी 14, ग्रुप सी, सीसी 14
5 अप्रैल एईसीसी ऑल ग्रुप
.
Tags: Local18, Munger news
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 15:38 IST