MPPSC Success Story: कहते हैं न कि अगर सपने बड़े हों और उसे पूरा करने की ललक हो, तो सफलता मिलती ही है. फिर चाहे परिस्थितियां कैसे भी हो इंसान उसे पूरा करने के लिए लग जाता है. ऐसी ही कहानी एक शख्स की है, जिन्होंने पटवारी की नौकरी करते हुए एमपीपीएससी की परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की हैं और अब उनका चयन DSP के पद हुआ है. हम आज जिस शख्स के बारे में बात कर रहे हैं, उनका नाम अनुराग राजपूत है.
एमपीपीएससी में हासिल की दूसरी रैंक
एमपीपीएससी की परीक्षा में दूसरी रैंक लाने वाले अनुराग राजपूत और उनकी पत्नी नीतू ठाकुर मूलरूप से मध्य प्रदेश के सागर जिले से ताल्लुक रखती हैं. अनुराग राजपूत का चयन डीएसपी के पद पर हुआ है. उनका एमपीपीएससी में चयन होने पर घर में खुशी का माहौल है. अनुराग पटवारी रहते हुए एमपीपीएससी की तैयारी की. उनकी पत्नी नीतू ठाकुर सूबेदार हैं, जो पुलिस लाइन में कार्यरत हैं.
अधिकारियों को देखकर मिली प्रेरणा
अनुराग राजपूत और सूबेदार पत्नी नीतू ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत में बताया कि पटवारी रहते हुए जब मैं अपने से बड़े अधिकारियों को देखते थे, तो कहीं न कहीं उनसे प्रेरणा मिलती थी. हमे समाज के लिए काम करना है तो कहीं न कहीं आगे बढ़ना चाहिए. वहीं से प्रेरणा मिलती थी तो इसी के साथ पढ़ाई जारी रखी. उनकी पत्नी भी पुलिस विभाग में हैं. इस पर उन्होंने कहा कि अब दोनों एक डिपार्टमेंट में आ गए तो अच्छा लग रहा है.
एमपीपीएससी 2022 के इंटरव्यू में होंगे शामिल
इसके अलावा अनुराग ने MPPSC 2022 की प्रीलिम्स और मेंस की परीक्षा दे चुके हैं और अब उन्हें इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर आ चुका है. वह अब इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं. उनकी पत्नी नीतू ठाकुर बताती हैं कि हमेशा से चाहती थी कि वह हमसे ऊपर के पोस्ट पर आएं. हमारी पहचान इनके नाम से हो. हमलोग दो साल से इसके लिए प्रयासरत थे.
अनुराग की पत्नी नीतू ठाकुर परीक्षा की तैयारी को लेकर बताती हैं कि वह ड्यूटी के साथ रात दिन करके तैयारी की. सोशल मीडिया से भी दूरियां बना ली थी. लगातार पढ़ाई करते थे. ड्यूटी से आने के बाद भी रात में पढ़ाई करते थे. नींद की भी समस्या होने लगी. लेकिन वह तैयारी में लगे और फिर सफलता मिली.
ये भी पढ़ें…
भारतीय सेना में नौकरी की भरमार, 10वीं, 12वीं पास के लिए मौका, पढ़ें यहां पूरी डिटेल
Tags: MPPSC, Success Story
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 09:33 IST