नई दिल्ली (MPPSC 2024 Notification). हर साल बड़ी संख्या में युवा सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा देते हैं. मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की रिक्त भर्तियों पर एमपीपीएससी द्वारा भर्ती की जाएगी. मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा कल यानी 11 मार्च, 2024 से शुरू होगी (MP Sarkari Naukri). एमपीपीएससी 2024 परीक्षा शेड्यूल व गाइडलाइंस ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का शेड्यूल बदलने की मांग की गई थी (Sarkari Naukri). लेकिन इस मामले की स्थिति अब बिल्कुल स्पष्ट हो गई है. मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी करने के लिए एमपीपीएससी परीक्षा 2024 पास करना अनिवार्य है. यह परीक्षा अपने पुराने शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित करवाई जाएगी. 14 मार्च, 2024, गुरुवार को जबलपुर हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई थी (MPPSC Recruitment 2024). न्यायालय ने भर्ती परीक्षा पर रोक लगाने का कोई आदेश नहीं दिया.
MPPSC 2024: मध्य प्रदेश भर्ती परीक्षा कब खत्म होगी?
मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा देने के पात्र हैं. मध्य प्रदेश स्टेट सर्विस मेंस परीक्षा 11 मार्च से 16 मार्च, 2024 के बीच आयोजित की जाएगी (MPPSC Recruitment 2024). मध्य प्रदेश भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर एग्जाम शेड्यूल व संबंधित दिशा-निर्देश चेक कर सकते हैं. इस मामले में किसी भी फेक न्यूज के चक्कर में न पड़ें.
MPPSC Exam 2024: मध्य प्रदेश भर्ती परीक्षा स्थगित करने की मांग क्यों हुई?
मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 18 जनवरी, 2024 को जारी किया गया था. भर्ती परीक्षा के पहले चरण में सफल अभ्यर्थियों ने मेंस एग्जाम शेड्यूल को आगे बढ़ाने की मांग रखी थी. दरअसल, उनका मानना था कि उन्हें मेंस परीक्षा की तैयारी के लिए ज्यादा वक्त नहीं दिया रहा है. मामला न्यायालय तक पहुंचा और जबलपुर हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा को तय शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित करवाने का आदेश दिया.
MPPSC 2024 Admit Card: परीक्षा हॉल में क्या लेकर जाएं?
मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं. यह हॉल टिकट पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. एमपीपीएससी एडमिट कार्ड 2024 के साथ एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड भी लेकर जाएं. आप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कुछ भी लेकर जा सकते हैं. इस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी पोर्टल पर चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
KVS में मुफ्त में पढ़ाई कर सकते हैं ये स्टूडेंट्स, 25 रुपये में मिलेगा फॉर्म
खत्म हुई परीक्षा, शुरू हुआ इंतजार, कब आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट? चेक करें अपडेट
.
Tags: Mp news, MPPSC, MPPSC news notification
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 16:25 IST