भोपाल. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. दो IAS और 64 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है. आईएएएस विदिशा मुखर्जी को पर्यटन बोर्ड भेजा गया है. अभी विदिशा मुखर्जी हाउसिंग बोर्ड में पदस्थ थीं. आईएएस जीडीए धुर्वे को मंत्रालय में उपसचिव बनाया गया है. अभी वे बालाघाट में अपर कलेक्टर थे. महीप तेजस्वी सतना जिला पंचायत सीआईओ बनाए गए है. अभी सीएम ऑफिस में वे उपसचिव थे. तो वहीं राकेश शर्मा इंदौर में दुग्ध संघ के DGM बनाए गए हैं.
अभी वे मंदसौर में संयुक्त कलेक्टर थे. संदीप सोनी को उज्जैन से निवाड़ी भेजा गया है. वे महाकाल मंदिर प्रशासक थे. तो वहीं नमः शिवाय अरजरिया स्टेट प्रोटोकॉल ऑफिस होंगे. अभी वे सागर में अपर कलेक्टर हैं.
वल्लभ भवन में लगी आग की घटना की होगी जांच
वल्लभ भवन क्रमांक-1 के एक हिस्से में लगी आग लगने की घटना की विस्तृत जांच के लिए राज्य शासन ने 7 सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है. समिति प्राथमिक रिपोर्ट 3 दिन में पेश करेगी. वहीं विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है.
डकैती की घटना के 6 आरोपी गिरफ्तार
इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में बैंड बाजा वाले वकील डांगी के घर हुई डकैती की घटना में 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस घटना को अंजाम देने के बाद प्रगति विहार कॉलोनी में बदमाश डकैती डालने के लिए आए थे और यहीं पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. सभी आरोपी धार के रहने वाले हैं और इन सभी पर पूर्व में हत्या, लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराध दर्ज है. इंदौर शहर में लगातार डकैती के वारदातें हो रही हैं और इसी के तहत सबसे ज्यादा आउटर कॉलोनी को बदमाश टारगेट कर रहे हैं. इनमें अधिकतर धार के बाग टांडा जैसे बदमाशों की बस्तियों से बदमाश डकैती और लूट के वारदात को अंजाम देकर वहीं भाग जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Bhopal News: वल्लभ भवन में लगी आग, छठी मंजिल तक पहुंची लपटें, यही हैं MP का सचिवालय
पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो कारतूस, एक बड़ा चाकू जैसे हथियार जब्त किए है. आरोपियों ने कनाड़िया क्षेत्र में वकील डांगी के घर डकैती और तिलक नगर में भी एक अन्य घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. वकील डंकी के घर 11 बदमाश बोलोरो गाड़ी से डकैती करने पहुंचे थे. इसमें गिरफ्तार किए गए आरोपी राजेश बिशन, सदन आलम सुनील और सोहन ने इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. फिलहाल बदमाशों को गिरफ्तारी कर इंदौर की अन्य आउटर कॉलोनी में हुई डकैती और लूट की वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
.
Tags: Bhopal news, Fire, Indore news, Madhya pradesh news, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 18:11 IST