ग्वालियर. खजुराहो उदयपुर इंटरसिटी से शुक्रवार को धुआं उठता देख यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. बाद में पता चला कि यह धुआं ब्रेक शू के गर्म हो जाने के कारण उठा था. ग्वालियर के प्लेटफार्म नंबर 2 की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी पहुंचे. वहां तुरंत फायर सेफ्टी की मदद से धुएं पर काबू पाया गया. समय रहते सतर्कता बरतने से बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन खजुराहो से ग्वालियर के रास्ते उदयपुर जा रही थी.
रेल यात्रियों ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे की घटना है. इसके बाद प्लेटफार्म पर तकरीबन आधे घंटे गाड़ी खड़ी रही. वहां मौजूद फायर सेफ्टी की मदद से धुएं पर काबू पाया गया. अफसरों के अनुसार ब्रेक शू गर्म होने से धुआं निकला था. यात्रियों ने बताया कि पहले कुछ जलने जैसी हल्की गंध आई थी, लेकिन धुआं नहीं था. तब ऐसा नहीं सोचा था कि ट्रेन में आग लगने जैसी कोई बात हो सकती है. लेकिन फिर तेजी से धुआं दिखा तो लोग घबरा गए.
ब्रेक शू के गर्म होने निकला था धुआं, समस्या दूर होते ही ट्रेन हुई रवाना
आरपीएफ के जवानों ने बताया कि ऐसी घटनाएं गर्मी के दिनों में अक्सर देखने को मिल जाती हैं. यह धुआं ब्रेक शू के गर्म हो जाने के कारण निकाला था. इस पर फौरन काबू पा लिया गया. स्टेशन पर मौजूद फायर सेफ्टी उपकरणों की मदद से ट्रेन के धुएं को तुरंत दूर किया गया. ब्रेक शू संबंधी समस्या भी दूर हो गई. ट्रेन की जांच करने के बाद उसे आगे रवाना कर दिया गया है. इस स्टेशन और ट्रेक पर आवागमन बहाल कर दिया गया है.
घबरा गए थे यात्री, ट्रेन से उतरकर लगा दी दौड़
रेल यात्रियों ने बताया कि तेज गहरा धुआं देखकर घबराहट हो गई थी. इसके साथ तेज जलने की गंध आ रही थी. ऐसा लग रहा था कि ऑइल जल रहा हो. दोपहर के 3 बज रहे थे और ट्रेन में सभी लोग जाग रहे थे. दिन के वक्त रेलवे स्टाफ भी सजग था और उसने तुरंत कार्रवाई की. आरपीएफ वाले फायर सेफ्टी सिलेंडर लेकर ट्रेन के करीब आए और उन्होंने तुरंत धुएं वाली बोगी पर काबू किया.
Tags: Fire incident, Gwalior news, Indian Railway news, Local train, Mp news, Mp news live, MP News Today, Train accident, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 20:28 IST