MP-Chhattisgarh News LIVE Updates: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का खेल नॉन स्टॉप जारी है. भोपाल के 25 इलाकों में कल कई घंटो तक बिजली गुल रहेगी. बिजली विभाग 4 से 7 घंटे तक बिजली कटौती करेगा. इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी. इसलिए सप्लाई बंद रहेगी. भोपाल में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक इंद्रलोक नगर, प्रकाश नगर, भेल नगर, राज स्मार्ट फेस-3 एवं आसपास के इलाकों में बिजली बंद रहेगी. सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक ऋषिपुरम्, दीप नगर, अजय हाइट्स, स्टॉर एवेन्यू और आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी. सुबह 9 से शाम 4 बजे तक अमृतपुरी, गोपाल नगर, नागार्जुन, सुरभि लाइफ, निर्मल नगर, राधिका कुंज और आसपास बिजली नहीं रहेगी. साथ ही, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कमला पार्क एरिया, गिन्नौरी रोड, सीआई हाइट्स, विनीतकुंज ए सेक्टर, आइना बंगला, अरिहंत अस्पताल और आसपास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सांप के काटने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. दोनों बहनें जमीन पर सो रही थीं. वे जब सुबह उठीं तो उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई और उल्टियां होने लगीं. दोनों को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मृतिकाओं की पहचान संजना और सुमन के रूप में हुई है. मौत की खबर के बाद परिवार में मातम पसर गया है. घटना ग्राम गोवर्धनपुर चंदौरा की बताई जा रही है.
मध्य प्रदेश के 31 जिलों में झमाझम बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों के अलावा पूरे प्रदेश में बाकी जिलों में छुपपुट वर्षा और आंधी के साथ गरज-चमक हो सकती है. पाकिस्तान के आसपास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और ट्रफ लाइन बनती दिख रही है. इसी तरह एक ट्रफ लाइन पू्र्वी विदर्भ, केरल से महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से से मणिपुर तक बनी हुई है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम हिस्से, गुजरात के मध्य चक्रवात बनता दिखाई दे रहा है. दूसरी ओर, बंगाल की खाड़ी में मानसून थम सा गया है, इसलिए पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू नहीं हो सका है. अरब सागर में मानसून की स्थिति अच्छी है. इसका असर प्रदेश के मालवा-निमाड़ इलाके में देखने को मिल रहा है.