MP-Chhattisgarh News LIVE Updates: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में नए जोड़े की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. यहां 22 साल के पति कमलेश और 20 साल की पत्नी रुक्मणी के शव मिले हैं. पत्नी की लाश कमरे में और पति की लाश बाहर फांसी के फंदे पर झूलती मिली. 6 महीने पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी. महिला गर्भवती थी. दोनों की मौत मामा के घर में हुई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. दूसरी ओर, रतलाम में ट्रेन में चाकूबाजी की घटना हो गई है. जम्मूतवी एक्सप्रेस में अवैध वेंडर आपस में भिड़ गए. इस घटना में तीन वेंडर घायल हो गए हैं. यह विवाद मेघनगर स्टेशन के पास हुआ था. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. जीआरपी मामले की जांच कर रही है.
उज्जैन से बड़ी खबर है. श्रावण माह में बाबा महाकाल की भस्म आरती का ज्यादा से ज्यादा आम श्रद्धालुओं को दर्शन का लाभ मिले इसके महाकाल मंदिर समिति बड़ा बदलाव करने जा रही है. महाकाल मंदिर में श्रावण माह के शनिवार और रविवार को अल सुबह होने वाली भस्म आरती के लिए प्रोटोकॉल सुविधा बंद होने जा रही है. सावन माह के शुरू होने से पहले ये निर्णय लागू हो सकता है.
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में मानसून की दस्तक के साथ ही भेड़ों का झूंड पहुंच गया है. ये भेड़ें गुजरात और राजस्थान से लोग यहां लाते हैं. इनकी वजह से जंगलों को बड़ा नुकसान पहुंचता है. ये भेड़ें छोटे-मोटे पौधों को तो यूं ही रौंद देती हैं. इनकी खबर होने के बाद भी वन विभाग इन पर कार्रवाई नहीं करता. हर मानसूनी बारिश में ये भेड़ें यहां आती हैं.