नई दिल्ली. Motorola ने भारत में एंट्री लेवल स्मार्टफोन Moto G04 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच HD+ LCD डिस्प्ले, Unisoc T606 प्रोसेसर, टोटल 16GB तक रैम और एंड्रॉयड 14 जैसे फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इस नए स्मार्टफोन की बाकी डिटेल.
Moto G04 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से 22 फरवरी से खरीद पाएंगे. इसे ब्लैक, ग्रीन, ब्लू और ऑरेंज वाले चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Moto G04 के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 537 nits ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच (1612 x 720 पिक्सल) HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही ग्लास में पांडा ग्लास प्रोटेक्शन भी मौजूद है. साथ ही इसमें Mali G57 MP1 GPU, 4GB/8GB LPDDR4X रैम और 64GB/128GB UFS 2.2 के साथ 1.6GHz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर मौजूद है. फोन में 8GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है. ऐसे में टॉप वेरिएंट में ग्राहकों को टोटल 16GB तक रैम मिलेगी.
Moto G04 एंड्रॉयड 14 बेस्ड My UX पर चलता हैा और इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में f/2.2 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 16MP कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा मौजूद है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, Dolby Atmos और FM रेडियो का सपोर्ट दिया गया है. फोन की बैटरी 5000mAh की है और यहां 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है.
.
Tags: 5G Smartphone, Motorola, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 14:13 IST