Search
Close this search box.

Moto G04 की लॉन्चिंग आज, पहले ही लीक हो गए इसके सभी स्पेसिफिकेशंस, मिलेगा डॉल्बी साउंड

हाइलाइट्स

Moto G04 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच डिस्प्ले मिलेगा.
Moto G04 के रियर पर 16 मेगापिक्सल कैमरा LED फ्लैश के साथ मिलेगा.
पावर के लिए फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 10W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.

मोटोरोवा का नया फोन Moto G04 आज (15 फरवरी) लॉन्च होने के लिए तैयार है. इस फोन का टीज़र फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया गया है, और इसकी लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी. ये फोन प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आएगा और इसमें पंच होल डिस्प्ले मिलने की बात सामने आ गई है. फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट पर ये जानकारी दी गई है कि ये फोन एंड्रॉयड 14 OS पर चलेगा और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच डिस्प्ले दिया जाएगा.

ये फोन Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ आएगा और इसमें 4GB+64GB और 8GB+128GB वाले दो ऑप्शन भी मिलेंगे. इसमें वर्चुअल रैम फीचर भी मिलेगा, जिससे रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें-चार्जिंग पर कब लगाना चाहिए फोन, 15%, 30% या 50% पर? सालों से मोबाइल चलाने वाले भी कर रहे हैं गलती

कैमरे के तौर पर मोटोरोला के Moto G04 के रियर पर 16 मेगापिक्सल कैमरा LED फ्लैश के साथ मिलेगा. वहीं सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा.फोन में Unisoc SoC चिपसेट सपोर्ट दिया गया है. ऐसा देख कर लग रहा है कि नए Moto G04 स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा.

मोटो G04 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है. इसमें IP52 रेटिंग दी जाएगी, जो कि धूल और पानी से बचाव के लिए है. फोन में 4 जीबी रैम और 8 जीबी वर्चुअल रैम दिए जाने की उम्मीद की जा रही है. फोन की बॉडी काफी हल्की और पतली हो सकती है.

ये भी पढ़ें-फोन पर बात करते हुए भूलकर भी न करना ये 3 गलतियां, पता भी नहीं चलता और हैकर्स उड़ा देते हैं सारे पैसे

इसके अलावा पावर के लिए फोन में 5000mAh बैटरी के साथ 10W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि इससे 102 घंटे तक म्यूज़िक चलाया जा सकेगा. खास बात ये है कि इसमें यूज़र्स को Dolby Atmos का साउंड मिलेगा.

कीमत की बात करें तो फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि इसे कितनी कीमत में लॉन्च किया जाएगा. लेकिन ये हो सकता है कि मोटोरोला इस फोन को 15,000 रुपये से 20,000 रुपये है.

Tags: Mobile Phone, Motorola

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

  • JAPJEE FAMILY DENTAL CLINIC
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool